whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भोपाल में होगा MP का 'बजट पर संवाद'; सेक्टर एक्सपर्ट से वित्त मंत्री देवड़ा करेंगे संवाद

MP 'Budget Par Samvad' Will Be Held in Bhopal: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए भोपाल में 23 जनवरी को 'बजट पर संवाद' का आयोजन होगा।
12:43 PM Jan 22, 2025 IST | Pooja Mishra
भोपाल में होगा mp का  बजट पर संवाद   सेक्टर एक्सपर्ट से वित्त मंत्री देवड़ा करेंगे संवाद

MP 'Budget Par Samvad' Will Be Held in Bhopal: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार इस समय राज्य के औद्योगिक विकास पर खास ध्यान दे रही हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं। इस बार राज्य सरकार का बजट भी औद्योगिक विकास से जुड़ा हुआ होगा। राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट तैयारी से जुड़ी शुरू हो गई है। इसको लेकर RCVP नरोन्हा प्रशासन और प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में 23 जनवरी को 'बजट पर संवाद' का आयोजन होगा।

Advertisement

एक्सपर्ट के साथ चर्चा करेंगे वित्त मंत्री

इस संवाद में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अलग-अलग सेक्टर के सब्जेक्ट एक्सपर्ट के साथ चर्चा करेंगे। साथ ही आने वाले बजट को अधिकाधिक जनोपयोगी और प्रभावशाली बनाएंगे। इस संवाद का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के तहत बजट बनाना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए और प्रदेश के लोगों को अलग-अलग सुविधाएं प्रदान करने को लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के दिए निर्देश के आधार पर वित्त विभाग बजट की तैयारी कर रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP में 7 हजार से अधिक परिवारों को मिला इस योजना का लाभ, सरकार ने दी 54 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी

Advertisement

कैसा होगा आगामी बजट?

इसमें अलग-अलग सेक्टर जैसे बैंकिंग, ग्रामीण- विकास, आर्थिक एवं वाणिज्यिक, जनजाति, जेंडर बजट और पर्यावरण के एक्सपर्ट से सुझाव प्राप्त करने के लिए बजट पर संवाद किया जा रहा है। इस बार के बजट में राज्य सरकार की तरफ से किसान, युवा, महिला वर्ग पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इससे विकास की राह पर निरंतर आगे बढ़ रहे मध्य प्रदेश के आगामी बजट में अपने सुझावों के माध्यम से सहभागिता निभाकर प्रदेश की प्रगति और समृद्धि में आम जनता भी अपना योगदान दे सकेगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो