MP एजुकेशन बोर्ड ने जारी की डेटशीट, जानें कब शुरू और कब खत्म होंगे 5वीं और 8वीं के एग्जाम?
MP Class 5 & 8 Annual Exam 2025 Datesheet Released: मध्य प्रदेश के स्कूल स्टूडेंट के लिए एक बहुत जरूरी खबर सामने आई है। दरअसल, मध्य प्रदेश की राज्य शिक्षा केंद्र की तरफ से क्लास 5 और 8 के एनुअल एग्जाम 2025 की डेटशीट रिलीज कर दी गई है। इसके साथ ही क्लास 5 और 8 के एग्जाम का टाइम टेबल के बारे में भी बताया गया है। छात्र एमपी शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर विजिट करके परीक्षा से जुड़ी जारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र कक्षा 5, 8 वार्षिक परीक्षा 2025 डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।
क्लास 5-8 की डेटशीट
एमपी शिक्षा केंद्र की तरफ से जारी की गई डेटशीट के अनुसार, क्लास 5 का एनुअल एग्जाम 24 फरवरी 2025 से शुरू होगा और 1 मार्च 2025 को एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक समाप्त हो जाएगा। परीक्षा पहली भाषा से शुरू होगी और दूसरी भाषा के साथ खत्म होगी। वहीं कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी और 5 मार्च 2025 को समाप्त होगी। परीक्षा प्रथम भाषा के पेपर से शुरू होगी और तृतीय भाषा के पेपर के साथ समाप्त होगी। परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: MP: ‘वन, वनोपज और वन्य-प्राणी प्रदेश की पहचान’, कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव
ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा 2025 की डेटशीट
डेटशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले एमपी शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाना होगा। यहां उन्हें होम पेज पर उपलब्ध एमपी कक्षा 5, 8 वार्षिक परीक्षा 2025 डेटशीट लिंक पर क्लिक कर पेज को डाउनलोड करने वाले ऑप्शन को क्लिक करना होगा। इसके बाद एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड हो जाएगी। छात्र अपनी आवश्यकता के अनुसार इसकी हार्ड कॉपी भी निकलवा सकते हैं।