CM मोहन यादव ने टीकमगढ़ के माथे पर लगाया विकास का तिलक; दिए 105.63 करोड़ के प्रोजेक्ट
MP CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिन टीकमगढ़ जिले के जतारा में आयोजित जनकल्याण पर्व सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने जिले को 105 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों सौगात दी है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने जिले के लोगों को खजुराहो में 25 दिसंबर को केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि देश की पहली नदी जोड़ो प्रोजेक्ट के जरिए टीकमगढ़ के साथ पूरे बुन्देलखंड की तस्वीर और तकदीर बदल जाएंगी। इस प्रोजेक्ट के साथ टीकमगढ़ के माथे पर विकास का तिलक लग रहा है।
टीकमगढ़ के माथे पर लगा विकास का तिलक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के बाकी जिलों की तरह ही टीकमगढ़ के माथे पर भी विकास का तिलक लग रहा है। नदी जोड़ो प्रोजेक्ट के जरिए जिले में अब कभी सूखे की परेशानी नहीं होगी। इस प्रोजेक्ट से टीकमगढ़ के अलावा पूरे बुन्देलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। मोस्ट अवेटेड केन-बेतवा लिंक नेशनल प्रोजेक्ट से राज्य में बड़े लेवल पर सिंचाई और पीने के पानी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही इससे बिजली प्रोडक्शन, फसलों की पैदावार और टूरिज्म सेक्टर में भी विस्तार होगा, जिससे नागरिकों को खास सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 2 हजार ग्राम पंचायतें हुईं टीबी मुक्त, CM मोहन यादव ने किया बड़ा दावा
केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट
सीएम मोहन यादव ने कहा कि केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार से 1 लाख करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है। इस उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छतरपुर जिले के खजुराहो में केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बताया कि केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के तहत मॉडल और जन-कल्याण एवं विकास पर प्रदर्शनी भी की जाएगी।