CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! अब रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा ये एयरपोर्ट और फ्लाईओवर
CM Mohan Yadav Big Announcement: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने सबसे पहले वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा को फूलों की माला पहनाकर उनके बलिदान को याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि जबलपुर एयरपोर्ट और मदन महल से होकर गुजरने वाला फ्लाईओवर को वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गढ़ में रानी दुर्गावती के नाम पर स्टेडियम बनाने को लेकर भारत सरकार से अनुमति दिलाने की कोशिश राज्य सरकार की तरफ से की जा रही हैं।
सीएम मोहन का संबोधन
सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में वीरांगना रानी दुर्गावती की बहादुरी व्यख्या करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ अकबर की सेना को 3 बार हराया था, बल्कि उन्होंने सुशासन और जल प्रबंधन के क्षेत्र में भी कई इनोशवेशन किए। जिसकी मदद से क्षेत्र को जनोन्मुखी शासन व्यवस्था प्रदान हुई। इसके साथ ही सीएम मोहन घोषणा की कि जबलपुर एयरपोर्ट और मदन महल से होकर गुजरने वाला फ्लाईओवर को वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से गढ़ में रानी दुर्गावती के नाम पर स्टेडियम बनाने के लिए भारत सरकार से अनुमति दिलाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के विकास में आएगी तेजी! CM मोहन ने कोर टीम को बांटे काम
सीएम मोहन का ऐलान
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि क्षेत्र के तालाबों और जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार का काम भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। यह उनकी वीरता और पराक्रम को सरकार की तरफ से आदरांजलि है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि अकबर का दौर कठिनकाल था, एक ओर जहां महाराणा प्रताप उससे संघर्ष कर रहे थे, वहीं वनांचल में वीरांगना रानी दुर्गावती ने अकबर की सेना से लोहा लिया और 3 बार अकबर को हराया।