MP Road Accident: धार में 7 जिंदगियां छीनने वाले हादसे का सच रिवील, गैस टैंकर से कैसे हादसा?
MP Road Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन रोड पर गैस टैंकर ने कार और पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए हैं। यह सड़क हादसा बीती रात बदनावर-उज्जैन मार्ग पर बामनसुता के पास हुआ। यहां बदनावर-उज्जैन फोरलेन रोड पर रॉन्ग साइड से आ रही गैस टैंकर ने सामने से आ रही कार और पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं, 3 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, इस सड़क हादसे में अब तक 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। इनमें से 2 घायलों को रतलाम के अस्पताल में भेजा गया है। वहीं, 1 घायल को बदनावर सिविल अस्पताल भेजा गया है।
हादसे का सच रिवील
गैस टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे इंडेन गैस टैंकर रॉन्ग साइड लेते हुए उज्जैन की ओर जा रहा था। बदनावर-उज्जैन बायपास पर टैंकर ने पहले बदनावर की ओर जा रहे पिकअप को टक्कर मारी, इसके बाद एक कार को टक्कर मारी। बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर हुआ यह हादसा इतना भयानक था कि 2 लोग कार और पिकअप में बुरी तरह से फंसे हुए थे, जिन्हें बाद में क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस जान गंवाने वाले सभी लोग मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस के द्वारा शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। वाहनों में फंसे लोगों को निकालकर बदनावर सिविल अस्पताल भिजवाया गया है।
यह भी पढ़ें: MP Budget Session 2025: लाड़ली बहना को 18679 करोड़, सिंहस्थ को 2000 करोड़, जानें किसे कितने मिला
मृतकों की पहचान
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम के साथ बदनावर एसडीएम वसीम अहमद भट, तहसीलदार सुरेश नागर, एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और टीआई अमित कुशवाह मौके पर पहुंचे थे। वहीं, शहर के कई लोग हादसे की जानकारी लगते ही मदद करने पहुंच गए थे। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान मंदसौर के गिरधारी (44), रतलाम के अनिल (43), बहादुरपुर के विरम, मंदसौर के चेतन बाघरवाल (23), बना उर्फ लालसिंह, जोधपुर के अनूप (23) और जोधपुर के जितेन्द्र के रूप में हुई है।