MP News: महज 100 रुपये के लिए युवक की निर्मम हत्या; हत्यारों में एक नाबालिग भी
MP Young Man Brutally Murdered For Just Rs 100: मध्य प्रदेश के डिंडोरी के पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों ने मात्र 100 रुपये के लिए एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। पहले तो दोनों आरोपियों ने लाठी और डंडे से युवक की बहुत पीटाई की। इसके बाद भी जब युवक नहीं मरा, तो एक आरोपी घर से फरसा लाकर युवक की गर्दन पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने अंधे हत्याकांड से पर्दा
यह मामला आदिवासी जिला डिंडोरी के ग्राम देवरा के भर्रा में कुछ दिनों पहले एक युवक का शव मिला था। इसकी वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैली गई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने आखिरकार इस हत्या का पर्दा उठा दिया है। डिंडोरी कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि यह शव चंद्रप्रकाश वनवासी का था, जो देवरा गांव का ही रहने वाला था। शव में कई जगहों पर कट के निशान मिले हैं। इससे पहले ही पता चल गया था कि यह मामला हत्या है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर हर एंगल पर जांच शुरू कर दी थी। वहीं कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
पुरानी रंजिश और पैसों का लेनदेन
थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि पुरानी रंजिश और रुपयों के लेनदेन के चलते गांव के ही दो लोगों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपी की पहचान शिवम बर्मन के रूप में हुई। वहीं, मृतक की पहचान चंद्रप्रकाश वनवासी के रूप में हुई है। आरोपी शिवम बर्मन और चंद्रप्रकाश के बीच रुपये के लेनदेन और पुरानी रंजिश के कारण काफी समय से विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़ें: MP New Liquor Policy 2025: 17 शहरों में इस तारीख से नहीं मिलेगी शराब, होंगे ये बदलाव
100 रुपये के लिए हत्या
आखिर में ये विवाद इतना बढ़ गया कि 100 रुपये के लिए शिवम बर्मन ने अपने एक नाबालिग साथी मिलकर चंद्रप्रकाश को लाठी-डंडे से खूब मारा। लेकिन, तब भी जब चंद्रप्रकाश मरा, तो शिवम बर्मन ने अपने घर से फरसा लाकर उसकी गर्दन पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद गांव के भर्रा में फेंककर आरोपी फरार हो गए।