टूरिज्म प्रोजेक्ट्स में युवाओं की ट्रेनिंग के साथ उनके रोजगार पर हो काम', अधिकारियों को MP राज्य मंत्री का निर्देश
MP Govt Work on Youth Employment: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार राज्य में औद्योगिक विकास के साथ प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने पर काम रही है। प्रदेश के सभी विभाग इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार प्रदेश के टूरिज्म सेक्टर पर खास ध्यान दे रही है। राज्य सरकार के प्रदेश के टूरिज्म प्रोजेक्ट्स में युवाओं की ट्रेनिंग के साथ-साथ उनके रोजगार के लिए काम कर रही है। हाल ही में प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने मंत्रालय में पर्यटन बोर्ड की समीक्षा बैठक बुलाई।
आज मंत्रालय में पर्यटन बोर्ड की योजनावार विस्तृत समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान अधिकारियों को पर्यटन प्रशिक्षण के साथ रोजगार, पर्यटन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की समय सीमा एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान, वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी संग्रहालय का निर्माण, मैहर में पर्यटन सुविधाओं का… pic.twitter.com/2aSP25oxvH
— Dharmendra Singh Lodhi (@DharmendrLodhii) November 5, 2024
ट्रेनिंग के साथ उनके रोजगार पर हो काम
इस बैठक में मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने अधिकारियों को टूरिज्म प्रोजेक्ट्स में युवाओं को ट्रेनिंग देने के साथ नौकरी दिलाने पर भी काम करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए ऑप्शन के साथ प्लान बनाकर काम करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने जनमानस और पर्यटकों से जुड़े प्रोजेक्ट्स को जमीन पर लागू करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह खुद इन सभी प्रोजेक्ट के काम के प्रोग्रेस की समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ें: MP के इंदौर में लेबर वेटिंग रूम की पहल; सीएम मोहन यादव ने किया शुभारंभ, जानिए क्या बोले
समय पर पूरा हो प्रोजेक्ट का काम
इसके साथ ही राज्य मंत्री लोधी ने स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है। इस दौरान उन्होंने उज्जैन के बाद मैहर में बढ़ रही पर्यटकों संख्या को देखते हुए मां शारदा मंदिर को धार्मिक स्थल के रूप में प्रचारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने पर खास ध्यान दिया जाएं। इसके साथ ही उन्होंने वीरांगना रानी अवंतीबाई के जीवन चरित्र, योगदान और घटनाओं पर आधारित संग्रहालय निर्माण के प्लान पर काम करने के लिए कहा है।