'आखिरी सांस तक 'मां' शिप्रा के लिए लडूंगा...' MP में कांग्रेस प्रत्याशी ने नदी में गिरने वाले नाले में लगाई डुबकी
MP Lok Sabha Election 2024: एमपी की उज्जैन लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी। इस बीच उज्जैन सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी महेश परमार उज्जैन की क्षिप्रा नदी में गिरने वाले नाले के पानी में बैठ गए। इतना ही नहीं उन्होंने नदी में डुबकी भी लगाई। उन्होंने कहा कि मैं आखिरी सांस तक मां शिप्रा के लिए लड़ता रहूंगा।
क्षिप्रा नदी के लिए 500 करोड़ हो चुके हैं खर्च
कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने कहा कि ये राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि यह हमारे गौरव और अस्तित्व की लड़ाई है। विधायक ने कहा कि पिछले 20 साल एमपी और 10 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है। कई सालों से इनके एमपी और महापौर हैं। क्षिप्रा नदी के लिए 500 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। वहीं 600 करोड़ और आवंटित किए हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोग कहां हैं?
सीएम ने शिप्रा को शुद्ध करने की कसम खाई
महेश यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि यहां के कलेक्टर भाजपा के एजेंट बन गए हैं। उन्होंने कहा कि सांसद अनिल फिरोजिया का विकास नजर आ रहा है। परमारन ने कहा कि शिप्रा नदी अशुद्ध हो रही हैं। सीएम स्वयं यहीं से आते हैं उन्होंने शिप्रा को शुद्ध करने की कसम खाई है। टिकट मिलने पर यहां आकर डुबकी भी लगाई थी। ये लोग सनातन और महाकाल की बात करते हैं लेकिन अब तक क्षिप्रा को शुद्ध नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ेंः 5,785 करोड़ प्राॅपर्टी…पेशे से डाॅक्टर, जानें लोकसभा चुनाव फेज-2 के सबसे अमीर उम्मीदवार के पास और क्या-क्या?
ये भी पढ़ेंः राजस्थान में त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी बांसवाड़ा सीट, भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका, जानें कैसे?