MP: लमतारा में माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अपमान, कांग्रेस ने की कड़ी निंदा, जानिए पूरा मामला
Madhav Rao Scindia Statue: देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर रियासत के महाराज स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतिमा का अपमान हुआ है। कटनी के चाका बाईपास में लगी उनकी मूर्ति के गले में रस्सी डालकर गलत तरीके से हटाया गया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद कांग्रेस ने इसकी कड़ी निंदा की है।
क्या है मामला
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे पुल निर्माण को लेकर लमतारा के पास लगी कांग्रेस के नेता माधव राव सिंधिया की मूर्ति को अपमानित तरीके से हटाने का मामला सोशल मीडिया में समाने आया है, जिसमें जेसीबी मशीन के माध्यम से मूर्ति के गले में रस्सी लगाकर असंवेदनशील तरीके से मूर्ति हटाई गई है। इस मामले पर कांग्रेस के युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस अपमान की निंदा करते हुए विरोध किया।
दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल और हाइवे का निर्माण कार्य के चलते वहां के चौराहे पर लगी कांग्रेस के नेता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतिमा के गले में रस्सी बांधकर जेसीबी के सहारे नीचे उतरा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और इसकी कड़ी निंदा होने लगी।
मूर्ति को हटाने के मामले में की ये मांग
मूर्ति को हटाने के मामले पर कांग्रेस नेता दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने माधव राव सिंधिया के योगदान का अपमान बताते हुए प्रशासन से मांग की है कि मूर्ति को को पूरे मान-सम्मान तरीके से स्थापित किया गया जाए।
दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने अपने ट्विटर पर लिखा और न्यूज24 से बात करते हुए बताया कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधव राव सिंधिया जी को जिस शिद्दत से मान-सम्मान प्रतिष्ठा पूर्ण तरीके से स्थापित किया गया था। आज उतने ही अपमान पूर्ण तरीके से प्रतिमा के गले में रस्सी बांधकर उन्हें हटाया गया। ये बड़े ही दुर्भाग्य पूर्ण है। हम मांग करते हैं सह सम्मान उनकी प्रतिमा वापस से स्थापित की जाए।
ये भी पढ़ें- जनजातीय समाज के विकास और कल्याण में कोई कमी नहीं रखेगी राज्य सरकार, CM मोहन यादव का दावा