whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

MP: ग्वालियर में Pushpa 2 देख फैंस बना खूंखार, एक शख्स का काटा कान, FIR दर्ज

Pushpa 2 Side Effect In Gwalior: फिल्म पुष्पा 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है, लेकिन अब इसके साइड इफेक्ट भी नजर आने लगे हैं।  
07:50 PM Dec 11, 2024 IST | Deepti Sharma
mp  ग्वालियर में pushpa 2 देख फैंस बना खूंखार  एक शख्स का काटा कान  fir दर्ज
Pushpa 2 Side Effect In Gwalior

Pushpa 2 Side Effect In Gwalior(कर्ण मिश्रा): ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 आपने भी देखी ही होगी। फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन ने दुश्मनों के कानों को काटकर जबरदस्त फाइट सीन दिया है, लेकिन ग्वालियर में इस फिल्म का बुरा असर हुआ कि फिल्म देखने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स का कान काट लिया और उसे चबा कर खा गया।

Advertisement

क्या है मामला

ग्वालियर की फालका बाजार स्थित काजल टॉकीज में पुष्पा-2 द रूल फिल्म दिखाई जा रही है। फिल्म शो देखने ग्वालियर के गुड़ा गुड़ी नाका का रहने वाला शब्बीर नाम का युवक भी पहुंचा हुआ था। फिल्म के दौरान जबरदस्त फाइट सीन भी चल रहे थे। फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन का विलेन के कानों को अपने मुंह से काट कर फेंकने का जबरदस्त फाइट सीन खत्म ही हुआ था।

इस दौरान युवक कैंटीन पर कुछ खाने का सामान लेने पहुंचा और पैसों को लेकर उसका विवाद काम करने वाले राजू चंदन और एम ए खान से हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर शब्बीर के साथ पहले जमकर मारपीट की और उनमें से एक ने फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन के स्टाइल में शब्बीर का कान अपने मुंह में दबा कर काट लिया।

Advertisement

पीड़ित का कहना है कि पुष्पा फिल्म का दुष्प्रभाव लोगों पर हो रहा है और लोग खुद को बड़ा गुंडा बदमाश समझने लगे हैं और उसी स्टाइल में आकर उन बदमाशों ने उसका कान काट लिया, जिसके चलते उसके कान पर लगभग आठ टांके आए हैं।

Advertisement

शब्बीर सबसे पहले बुरी हालात में अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज कराया। उसके बाद इंदरगंज थाना पहुंच तीनों बदमाशों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने शब्बीर का मेडिकल कराया, जिसके बाद तीनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 294, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-  MP में नए साल से दौड़ेंगी सरकारी बसें, यात्रियों को मिलेंगी सभी लेटेस्ट सुविधाएं

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो