MP का सतना एयरपोर्ट तैयार; जानें कब शुरू होगी टूरिस्ट के लिए एयर सर्विस?
Satna Airport and Air Service: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। ये खबर सतना एयरपोर्ट को लेकर है, जो अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। रीजनल कनेक्टिविटी और टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सतना एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। जल्द ही इस एयरपोर्ट पर पीएम श्री टूरिज्म एयर सर्विस के तहत उड़ानों का भी संचालन शुरू किया जाएगा। इस नई पहल से टूरिस्ट को सतना और इसके आसपास के फेमस टूरिस्ट प्लेस तक पहुंचने में बहुत आसानी होगी। कुछ समय पहले ही इस एयरपोर्ट से हफ्ते में 2 दिन के लिए एयर सर्विस का शेडूअल रिलीज किया था। लेकिन अभी सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन होना बाकी है। इस वजह से एयर सर्विस संचालन सतना की जगह रीवा सिंगरौली से होगा।
अभी तक एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर कोई तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा।
टूरिस्ट को मिलेगी एक्सट्रा सर्विस
सतना एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद यहां से बड़े लेवल पर पीएम श्री टूरिज्म एयर सर्विस का संचालन किया जाएगा। इस सर्विस के तहत सतना एयरपोर्ट से जुड़ने वाले रूट्स को स्पेशली डिजाइन किया गया है। इससे डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल टूरिस्ट को एक्सट्रा सर्विस मिलेगी। सतना एयरपोर्ट पर एयर सर्विस का संचालन शुरू होने से क्षेत्र के आसपास के वाले टूरिस्ट प्लेस तक पर्यटकों को पहुंचने में आसानी होगी। इसमें चित्रकूट, खजुराहो और मैहर मंदिर शामिल है। यह क्षेत्र धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन के लिए काफी फेमस है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में PARTH और MPYP का शुभारंभ; CM मोहन यादव बोले- राष्ट्र विकास को नई दिशा देगी युवा शक्ति
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का उद्देश्य
मध्य प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का उद्देश्य देश के टूरिस्ट प्लेस को बेहतर एयर कनेक्टिविटी देना है। सतना एयरपोर्ट का संचालन रिजनल और नेशनल लेवल पर टूरिज्म और बिजनेस की ग्रोथ दिशा में एक बड़ा कदम है। सतना एयरपोर्ट के शुरू होने से पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि तो होगी ही, इसके साथ ही लोकल बिजनेस को भी लाभ होगा और नई नौकरियां पैदा होंगी। इसके अलावा इस टूरिस्ट प्लेस पर गाइड सर्विस, ट्रांसपोर्ट, होटल समेत कई तरह की सर्विस को भी इसका सीधा फायदा होगा। जल्द ही पर्यटक हवाई यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। टूरिस्ट एयर सर्विस बुकिंग के लिए www.flyola.in वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते है।