स्कूल यूनिफॉर्म में छात्राओं की निकाह वाली Reel Viral; प्रिंसिपल ने मां-बाप को भेजा बुलावा
अजयारविंद नामदेव
MP School Girls Students Nikah Reel Viral: आज के डिजिटल जमाने में हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है, जिसके साथ युवा पूरी तरह से व्यस्त हैं। आज के युवाओं के सिर पर रील का ऐसा भूत सवार है कि वे खुद को सोशल मीडिया पर हाइलाइट करने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं, फिर चाहे उनका काम कितना ही विवादित क्यों न हो। ऐसा ही एक विवादित रील बनाने का मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से आया है। यहां कुछ छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में निकाह करते हुए निकाहनामा पर साइन करने का वीडियो रील बना रही हैं। सोशल मीडिया पर स्कूली छात्राओं का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इसी के साथ इस रील को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है।
19 नवंबर का है वीडियो
यह मामला शहडोल जिले के धनपुरी में स्थित पीएम श्रीकन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। वायरल वीडियो में इस विद्यालय की छात्राओं ने स्कूल ड्रेस पहने एक रील बनाई। इस रील में छात्राएं स्कूली यूनिफॉर्म में निकाह करते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दो छात्राएं निकाहनामा में हस्ताक्षर करते हुए भी नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 19 नवंबर का है। वीडियो में दिखाई दे रही लड़कियां कक्षा 12वीं की छात्राएं हैं। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब इस मामले का खुलासा हुआ।
सोशल मीडिया से डिलीट हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो को लेकर जमकर विरोध किया जा रहा है। हालांकि, इस वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट करवा दिया गया है। इस पूरे मामले में आदिवासी विकास विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आनंद राय सिन्हा ने बताया कि स्कूल में रील वीडियो बनाने का मामला संज्ञान में आया है। बीईओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, निर्देशित किया गया है कि अब स्कूलों में कोई भी रील नहीं बनाएगा।
प्रिंसिपल ने मां-बाप को भेजा बुलावा
वहीं स्कूल की प्राचार्य अनुपमा प्रकाश ने कहा कि यह बात सही है कि यह वीडियो उनके स्कूल का है। वीडियो कब बनकर वायरल किया गया, इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके परिजनों को भी स्कूल बुलवाया गया है।