MP: ग्वालियर में 15 दिसंबर को आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Vice President Jagdeep Dhankhar Will Visit Gwalior: भारत के उप राष्ट्रपति का 15 दिसम्बर को ग्वालियर आगमन होने जा रहा है, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सुबह लगभग 11 बजे वायुसेना के विशेष विमान से महाराजपुरा वायुसेना एयरबेस पर आएंगे।
इस दौरान उपराष्ट्रपति की अगवानी और विदाई के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला को मिनिस्टर इन बैटिंग बनाया गया है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का ग्वालियर दौरा कई सौगातों से भरा रहने वाला है।
उपराष्ट्रपति इस दिन देश के पहले जिओ साइंस म्यूजियम का उद्घाटन कर देश को समर्पित करेंगे। जिसके जरिए पृथ्वी की उत्पत्ति और जीवन की उत्पत्ति के बारे में रोचक ढंग से जानकारी देश और प्रदेश के लोगों को मिल सकेगी।
इसके अलावा उपराष्ट्रपति अंचल के सबसे बड़े शासकीय जीवाजी विश्वविद्यालय में सिंधिया रियासत के तत्कालीन महाराज जिनके नाम पर विश्वविद्यालय संचालित हो रहा है उनकी प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। उपराष्ट्रपति केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विशेष निवेदन पर जय विलास पैलेस में शाही मेहमान के रूप में पहुंचेंगे और मराठा स्वराज गैलरी घूमने के साथ शाही भोज में भी शामिल होंगे।
ग्वालियर जिला प्रशासन ने उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के लिहाज से उपराष्ट्रपति के सभी कार्यक्रम स्थलों से दो किलोमीटर के एरिया को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।
ये रहेगा कार्यक्रम
- उप राष्ट्रपति धनखड़ वायुसेना के विमानतल सुबह 11 बजे पहुंचेगे।
- उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर सुबह 11.25 बजे महाराज बाड़ा पहुँचेंगे और जियो साइंस म्यूजियम का उदघाटन करेंगे।
- सुबह लगभग 11.45 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय पहुँचकर महाराज श्रीमंत जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
- जीवाजी विश्विद्यालय कार्यक्रम के बाद उप राष्ट्रपति धनखड़ दोपहर एक बजे जय विलास पैलेस पहुंचेंगे।
- जयविलास पैलेस से दोपहर 2 बजे रवाना होकर वायुसेना के विमानतल पर पहुँचेंगे और लगभग 2.30 बजे वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
ये भी पढ़ें- अलीराजपुर के 169 गांवों तक पहुंचेगा नर्मदा नदी का पानी; CM मोहन यादव ने करोड़ों के प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास