होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

गरबा पंडालों में ID चेक कर प्रवेश दे रहे बजरंग दल के कार्यकर्त्ता, कांग्रेस ने लगाया BJP के नाकाम रहने का आरोप

Navratri Celebration In MP : मध्य प्रदेश में चुनावों की सरगर्मियों के बीच, भोपाल में नवरात्रि का उत्सव चल रहा है। गरबा पंडालों में बजरंग दाल के कार्यकर्त्ता मुस्तैद हैं, जो आईडी चेक करने के बाद ही लोगों को प्रवेश दे रहे हैं।
08:42 AM Oct 19, 2023 IST | Pratyaksh Mishra
Advertisement

Navratri Celebration In MP : मध्य प्रदेश में चुनावों की सरगर्मियों के बीच, भोपाल में नवरात्रि का उत्सव चल रहा है, ऐसे में गरबा पंडालों में लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है,इसमें बजरंग दाल के कार्यकर्त्ता भी शामिल हैं। धार्मिक आयोजन में बीजेपी के पदाधिकारी भी पहुंच रहे हैं, वहीं पार्टी की ओर से बजरंग दल के सदस्यों को मंडल स्तर पर समितियों की जिम्मेदारी दी गई है। बजरंग दल के सदस्य, भाजपा संबंधित विधानसभा के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे।

Advertisement

‘धर्म के नाम पर अश्लीलता नहीं फैलाने दी जाएगी’

बता दें कि इन पंडालों में बजरंग दल के कार्यकर्ता, यहां आने वाले लोगों की आईडी चेक कर रहे हैं। सुशील सुदेले, प्रांत संगठन प्रमुख, वीएचपी का कहना है कि गरबा मां की भक्ति के लिए किया जाता है, लेकिन जो मूर्ति पूजा से परहेज करते हैं, जो भारत माता की जय नहीं बोलते, ऐसे लोगों को हमारे त्योहार से दूर रहना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि बिना आईडी, मस्तक पर तिलक लगाकर लोग लव जिहाद के मंसूबों को अंजाम देते हैं, प्रशासन और करवा आयोजन समितियां लापरवाही बरत रही हैं। वीएचपी ने कहा कि गैर हिंदुओं का भी गरबा में स्वागत, लेकिन अपनी माता बहनों और बेटियों के साथ आएं क्योंकि धर्म के नाम पर अश्लीलता नहीं फैलाने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -मध्य प्रदेश : दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की मंच पर ‘कपड़ा फाड़’ जुगलबंदी की प्रदेश भर में रही चर्चा

मामले पर कांग्रेस का बयान

वहीं मामले में बयां देते हुए कांग्रेस नेता अब्बास हाफिज का कहना है कि यह बीजेपी सरकार की नाकामी है, सरकार का काम बजरंग दल कर रहा है। आगे कहा, बजरंग दल से कई बार बीजेपी को भी किनारा करना पड़ता है। कांग्रेस ने आरोप लगते हुए कहा कि यह पुलिस के ऊपर बहुत बड़ा सवाल है, बीजेपी और बजरंग दल सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ना चाहती हैं।

Advertisement

बीजेपी ने किया समर्थन

बीजेपी नेता मिलन भार्गव ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद का निर्णय सही ठहराते हुए कहा कि लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मामले रोज सामने आते हैं, लेकिन कांग्रेस हमेशा एक विशेष वर्ग की वकालत करती है। भाजपा नेता ने कहा सनातन की रक्षा पर कांग्रेस को आपत्ति क्यों होती है। लोकतंत्र का महापर्व चुनाव है, नवरात्रि का समय है और दीपावली भी आने वाली है।

कांग्रेस की मानसिकता इटली की है’

भाजपा नेता ने कहा कांग्रेस की मानसिकता इटली की है, हमारे धर्म के आयोजन में चुनाव प्रचार पर कांग्रेस को आपत्ति क्यों हो रही है। उन्होंने कहा, धार्मिक उत्सवों में बीजेपी के प्रचार से जनता को नहीं आपत्ति सिर्फ और सिर्फ इटालियन संस्कृति को पसंद करने वालों को हो रही है, धर्म और बीजेपी के नाम से कांग्रेस को एलर्जी है।

बीजेपी लेती है हमेशा धर्म का सहारा

कांग्रेस नेता आनंद जाट ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि छिपकली हमेशा भगवान के फोटो के पीछे छुपी होती है, धर्म की आड़ लेकर घोटाला करना बीजेपी की आदत है। उन्होंने कहा, साधु का वेश धारण कर रावण ने सीता का हरण किया था। वैसे ही भाजपा धार्मिक आयोजनों में धर्म का चोला ओढ़ जनता को ठगने जा रही है, लेकिन समझदार जनता भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली।

(mnspas.com)

Open in App
Advertisement
Tags :
Assembly Electionbajrang dalBhopalBJPcongressMPNavratri Celebrationकांग्रेसबजरंग दलमध्य प्रदेश
Advertisement
Advertisement