Video: मध्यप्रदेश का कुख्यात इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
विपिन श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश: ग्वालियर-चंबल के कुख्यात 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। ग्वालियर से करीब 40 किलोमीटर दूर घाटीगांव के बसोटा के जंगल में ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ गुड्डा गुर्जर गैंग की आमने -सामने मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में डकैत गुड्डा गुर्जर को पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद घायल गुड्डा को पुलिस ने धर दबोचा, हालांकि गुड्डा के 2 साथी फरार हो गए। घायल गुड्डा गुर्जर को ग्वालियर के ट्रामा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दरअसल, ग्वालियर चंबल में दहशत का नाम बना गया था डकैत गुड्डा गुर्जर। गुड्डा डकैत कुछ दिनों पहले सुर्खियों में आया जब उसने मुरैना के चांचुल गांव को खाली करने का फरमान सुनाते हुए लोगों को धमकाना शुरू कर दिया, यहां तक की वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर लिया। टेरर टैक्स की वसूली करनी शुरू कर दी।
पुलिस की नाम में दम कर चुके डकैत गुड्डा गुर्जर की खबर जब सीएम शिवराज सिंह चौहान को लगी जिसके बाद सीएम ने पुलिस को फ्री हैंड देते हुए कहा था कि डकैत गुड्डा गुर्जर की वजह से प्रदेश की छवि खराब हो रही है। किसी भी सूरत में तुरंत उसका सफाया करो | CM के आदेश के बाद ग्वालियर-चंबल बेल्ट की पुलिस एक्शन में आ गई। तभी से लगातार पुलिस टीम गुड्डा गुर्जर को चंबल के जंगलों और बीहड़ों में सर्च आपरेशन कर रही थी।
इसी क्रम में पुलिस ने हाल ही में डकैत गुड्डा गुर्जर के 4 परिजन को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की थी, दिन पर गुड्डा डकैत की मदद का संदेश था। जिसमें डकैत की भतीजी पर खाने-पीने का सामान और कारतूस पहुंचाने का शक था तो वहीं डकैत गुड्डा के भतीजे को उसका मोबाइल फोन सर्विलांस पर लेकर पकड़ा था।
(Valium)