Madhya Pradesh: राजगढ़ अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप चोरी, 12 नवजातों की सांस अटकी...
Madhya Pradesh newborns gasping thieves steal oxygen pipe: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला अस्पताल में उस समय कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया जब यहां नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में ऑक्सीजन सप्लाई होने का अलर्ट बजा। उस समय वार्ड में भर्ती 12 नवजात ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे, ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
जांच में पता चला कि किसी ने तो ऑक्सीजन सप्लाई पाइप ही चोरी कर ली थी
मेडिकल स्टाफ ने तुरंत बैकअप जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर स्थिति को संभाला। इस पूरे मामले की सूचना सीनियर डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन को दी गई। मौके पर डॉक्टरों ने आकर बच्चों की मेडिकल जांच की और जब प्रशासन ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि किसी ने तो ऑक्सीजन सप्लाई पाइप चोरी कर ली है।
अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार ये पूरा मामला मंगलवार रात का है। फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थितर है। जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन ने जब जांच की तो पता चला कि चोर वार्ड का 10-15 फीट लंबा कॉपर पाइप चोरी कर ले गए हैं। इसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। अब पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की गई है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
मामले की जांच के लिए टीम गठित
अस्पताल प्रशासन के अनुसार ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएस माथुर और अन्य मेडिकल टीम ने तुरंत मौके पर स्थिति को संभाला। वार्ड में बैकअप सिलेंडर से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू की गई, जिससे किसी भी जानमाल की हानि होने से रोका जा सका। राजगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण वाडिया ने मीडिया में बयान जारी कर कहा कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है। मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है।
ये भी पढ़ें: MP: ‘वन, वनोपज और वन्य-प्राणी प्रदेश की पहचान’, कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव