रीवा बोरवेल में गिरे 6 साल के मासूम की नहीं बची जान, मोहन सरकार ने लिया सख्त एक्शन
Rewa Borewell Case CM Mohan Yadav Strict Action: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे 6 साल के मासूम मयंक को करीब 45 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया। हालांकि जब तक NDRF और SDRF की टीम ने उस नन्ही सी जान को बोरेवेल से बाहर निकाला तब तक बहुत देर हो गई थी। 6 साल का मयंक जिंदगी की यह जंग हार गया था। इस हादसे में मयंक की मौत के बाद राज्य की मोहन सरकार की तरफ से सख्त एक्शन लिया गया है। प्रदेश सरकार ने त्योंथर जनपद के सीईओ और एसडीओ पीएचई को निलंबित करने के निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने दी मामले की जानकारी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने X हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में सीएम मोहन यादव ने लिखा कि 'रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे 6 साल के मयंक को प्रशासन द्वारा लगातार कोशिशों के बाद भी नहीं बचाया जा सका। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने मयंक के माता-पिता और पूरे परिवार को लेकर संवेदना व्यक्त की। सीएम यादव ने बताया कि पीड़ित बच्चे के परिवार को रेडक्रॉस की तरफ से 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सीएम ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मध्य प्रदेश सरकार मयंक के परिवार के साथ खड़ी है।
यह भी पढे़ं: CM मोहन यादव ने MP की जनता को दिया बाबा अंबेडकर का संदेश, बोले- मुश्किलों के बीच मुकाम हासिल करो
मोहन सरकार का सख्त एक्शन
इसके अलावा सीएम ने अपनी इस पोस्ट में यह भी बताया है कि इस मामले में जवाबदेही तय करते हुए त्योंथर जनपद के सीईओ और एसडीओ पीएचई को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि मेरा आप सभी से अनुरोध है कि ऐसे बोरवेल को ढंक कर रखें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो और इसे रोका जा सके।