गुल्लक दंपति की मौत से ED पर उठे सवाल, राहुल गांधी ने मृतक के बच्चों से की बात, दिया ये भरोसा
MP Sehore Gullak Couple Suicide Case : मध्य प्रदेश के सीहोर में गुल्लक दंपति की मौत पर सियासत तेज हो गई। इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है। दंपति के सुसाइड के बाद जांच एजेंसी ईडी पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फोन से दंपति के बच्चों से बात की और भरोसा दिया कि इस मुद्दे को लोकसभा और विधानसभा में भी उठाएंगे।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को गुल्लक देने वाले बच्चों के बिजनेसमैन पिता मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा परमार ने आत्महत्या कर ली। दंपति ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सीहोर के आष्टा में शांति नगर के रहने वाले दंपति के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उन्होंने सुसाइड का कारण बताया।
यह भी पढे़ं : MP: ग्वालियर में Pushpa 2 देख फैंस बना खूंखार, एक शख्स का काटा कान, FIR दर्ज
ईडी ने मनोज परमार के घर पर मारा छापा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 5 दिसंबर को मनोज परमार के घर पर छापा मारा था। 4 पन्नों के सुसाइड नोट में दंपति ने लिखा कि एक पुराने 6 करोड़ के फ्रॉड केस में ईडी की ओर से उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है। इस मामले में एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार को मनोज परमार के घर गए और फोन से उनके बच्चों की राहुल गांधी से बात कराई।
यह भी पढे़ं : MP: भोपाल में कड़ाके की ठंड ने बदला स्कूलों का समय, जारी किया आदेश
जीतू पटवारी ने मृतकों के परिजनों से की बात
जीतू पटवारी ने मनोज परमार के पैतृक गांव हरसपुर में उनके परिजनों से भी मुलाकात की। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और कई वरिष्ठ विधायक पहुंचे, जहां उन्होंने मनोज परमार के बेटे जो गुल्लक टीम संचालित करते हैं से भेंट की। उन्होंने इस पूरे मामले को लोकसभा और विधानसभा में उठाने की बात कही।