whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहडोल RIC से पहले ही MP को मिले 3.75 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM मोहन यादव ने किया उद्योगपतियों से संवाद

CM Mohan Yadav Interacted With The Industrialists Of Shahdol: रीवा एयरपोर्ट से ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहडोल डिवीजन के उद्योगपतियों से बातचीत की।
11:09 AM Jan 14, 2025 IST | Deepti Sharma
शहडोल ric से पहले ही mp को मिले 3 75 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव  cm मोहन यादव ने किया उद्योगपतियों से संवाद
CM Mohan Yadav Interacted With The Industrialists

CM Mohan Yadav Interacted With The Industrialists Of Shahdol: एमपी की मोहन यादव सरकार राज्य के विकास के लिए हर क्षेत्र में काम कर रही है। इसी में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा एयरपोर्ट से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से शहडोल डिवीजन के उद्योगपतियों से संवाद किया। शहडोल में 16 जनवरी को आयोजित हो रही रीजनल इन्वेस्टर्स मीट के संबंध में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। अब तक 3 लाख 75 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इनसे लगभग 84 हजार रोजगार के सृजन की संभावना है।

Advertisement

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि शहडोल संभाग में भी अब तक 20 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं। हमारे लिए 10 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव अथवा एक करोड़ का , दोनों समान हैं। संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टर आगामी दो दिनों में स्टार्ट-अप के लिए नए उद्यमियों को तैयार करें।

यह साल प्रदेश में उद्योग और रोजगार साल के रूप में मनाया जा रहा है। इन्वेस्टर्स मीट से इसके लक्ष्यों की प्राप्ति होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ करेंगे। यह एमपी के विकास के साथ-साथ हमारे लिए गौरव की बात है।

Advertisement

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति पूरे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाई जा रही है। आप सबको मैं मकर संक्रांति की बधाई देता हूं। जलशक्ति योजना के तहत उज्जैन में जल संरक्षण के बड़े कार्य का शुभारंभ किया गया है। जल संरक्षण इस समय की सबसे बड़ी जरूरत और हम सबकी जिम्मेदारी है। हर गांव और खेत में पानी की सुविधा मिलने पर पूरा प्रदेश समृद्ध हो जाएगा।

Advertisement

इस संवाद में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी, सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति, जिला भाजपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह भी मौजूद रहे। इसमें शहडोल और उमरिया जिले के उद्योगपति बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इनमें शहडोल जिले के शारदा स्टील के उद्योगपती बी रामा राव, अल्ट्राटेक माइनिंग के सैय्यद कादिरी, एसएम प्राईमल प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रकाश रसतोगी, वाईएनए इंडस्ट्रीज बुढ़ार के सानउल्ला खान, जय कन्हैयालाल इंडस्ट्रीज के नवनीत सिंघानिया तथा दिव्याश्री इन्फ्रा सोलर सिस्टम एसेम्बली एण्ड इरेक्सन के उद्योगपति कमल बजोरिया शामिल रहे।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उमरिया जिले के अग्रवाल स्टोन क्रेशर के उद्योगपति सहर्ष अग्रवाल, सदगुरू ट्रेडर्स के सुनील गुप्ता, एसएस इंटरप्राइजेज के सर्वज्ञ सोनी, ऋधान राइस मिल के राकेश सिंह तथा त्रिवेणी ट्रेडर्स के उद्योगपति कीर्ति कुमार सोनी शामिल रहे।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अनूपपुर जिले के जेएमएस माइनिंग के उद्योगपति एस भट्टाचार्य, कमला राइस मिल के साहिल अग्रवाल, एमजी एग्रो इंडस्ट्रीज के अविनाश अग्रवाल, ओरिआईल्स प्राइवेट लिमिटेड के अवधेश मिश्रा तथा अरिंदम आर्गेनिक के उद्योगपति संजीत गुप्ता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश-कोहरे का अलर्ट; मकर संक्रांति पर मौसम लेगा करवट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो