Sidhi: आदिवासी युवक पर पेशाब मामले में सीएम के निर्देश के बाद केस दर्ज, आरोपी को पकड़ने के लिए टीम रवाना
विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री ने निर्देशों के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने टीम रवाना कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी। आईपीसी की धारा 294, 504 और SC-ST एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। ये धाराएं आगे बढ़ाई जाएंगी।
‘प्रवेश शुक्ल से कोई संबंध नहीं’
युवक के ऊपर पेशाब करने वाले वायरल हो रहे वीडियो मामले में स्थानीय बीजेपी विधायक केदार नाथ शुक्ल के बेटे गुरुदत्त शरण शुक्ल का बयान आया सामने आया। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जितनी निंदा की जाए कम है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित विधायक ने आरोपी प्रवेश शुक्ल के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि उन्होंने कहा कि सीधी विधायक का प्रवेश शुक्ल नाम का कोई प्रतिनिधि नहीं है ना ही वो किसी पद का पदाधिकारी है। कोई भी आए जाए इसके लिए मैं क्या कर सकता हूं। घटना निंदनीय है और इस पर कार्यवाही होनी चाहिए। आदिवासियों के लिए हमारी सरकार संवेदनशीलता के साथ खड़ी है।