whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्यप्रदेश में निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरा, 3 मजदूरों की मौत

Sehore News: मध्यप्रदेश के सीहोर में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिर गया। इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई।
07:08 PM Dec 23, 2024 IST | Rakesh Choudhary
मध्यप्रदेश में निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरा  3 मजदूरों की मौत
MP Crime News

MP News: एमपी के बुधनी में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन पुलिया की रिटेनिंग वाॅल बनाते समय मिट्टी धंसने से स्लैब गिर गया। जिसमें 4 मजदूर दब गए। 3 मजदूरों की मौत हो गई है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Advertisement

घटना जिला मुख्यालय से 125 किमी. दूर शाहगंज थाना क्षेत्र के सियागहन गांव की है। शाहगंज के थाना प्रभारी ने बताया सियागहन गांव में पुल निर्माण का काम चल रहा है। दोपहर करीब साढे़ तीन बजे चार मजदूर निर्माण के लिए मिट्टी निकाल रहे थे। इस दौरान अचानक मिट्टी धंस गई, जिससे वहां काम कर रहे चारों मजदूर उसमें दब गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि इस दौरान तीन मजदूरों को बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़ेंः ’25 हजार कार्यकर्ता, 150 मंत्री-विधायक…’, दिल्ली में 1200 कार्यक्रमों के जरिए पूर्वांचली वोटर्स को साधेगी BJP

Advertisement

हादसे में तीन मजदूर हताहत

मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वीरेंद्र को निकालकर हाॅस्पिटल पहुंचाया गया। जबकि 3 लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। काम कर रहे मजदूरों को सुरक्षा के उपकरण नहीं दिए गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों में करण पिता घनश्याम, विदिशा, रामकृष्ण पिता मांगीलाल गौड निवासी विदिशा और भगवान लाल पिता बरसादी गौड़ जिला गुना शामिल हैं। वहीं घायल वीरेंद्र पिता सुखराम गौड निवासी विदिशा को नर्मदा हाॅस्पिटल नर्मदापुरम रैफर किया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः जयपुर में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन चालू, कैमरे में दिखी मूवमेंट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो