'माथे पर तिलक, होठों पर राम का नाम लेना अभिशाप...', विपक्ष पर फिर गरजीं Smriti Irani
Smriti Irani: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहले ही अमेठी से ताल ठोंक चुकी हैं। स्मृति ईरानी का नाम बीजेपी की स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल है। वहीं एक रैली को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर फिर से हल्ला बोला है। अमेठी का जिक्र करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं उस क्षेत्र से हूं, जहां 5 दशक तक एक खानदान का राज रहा है।
रैली में गरजीं स्मृति ईरानी
दरअसल मध्य प्रदेश के खजुराहो से बीजेपी उम्मीदवार वी.डी शर्मा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान स्मृति ईरानी ने भी वी.डी.शर्मा की नामांकन रैली में हिस्सा लिया। रैली को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने एक बार फिर से विपक्ष को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। रैली के दौरान उन्होंने कहा कि, मैं उस क्षेत्र से हूं जहां 5 दशक तक एक खानदान ने राज किया है। उस क्षेत्र में कभी बीजेपी का पटका पहनने का मतलब होता था मौत का सामान घर लाना, ऐसा वातावरण हुआ करता था।
हाथ साफ और साइकिल पंचर
खजुराहो में रैली के दौरान स्मृति ईरानी ने अमेठी का जिक्र करते हुए कहा कि, उस क्षेत्र में माथे पर तिलक लगाना और होठों पर राम का नाम होना अपने आप में एक राजनीतिक अभिशाप माना जाता था। मैं जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हूं, वहां हाथ तो था ही लेकिन हाथ के साथ-साथ साइकिल भी चलती थी। पहले हाथ को साफ किया गया और फिर साइकिल पंचर की गई। आज वही बहन आपके क्षेत्र आई है।
विपक्ष पर साधा निशाना
स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वंदे भारत और बुलट ट्रेन का जमाना है, लेकिन वो आज भी साइकिल पर चलते हैं और इस विश्वास के साथ मौज लेते हैं कि उनका जो गठबंधन है वो एक-दूसरे की राजनीतिक समर्थन का गठबंधन है। मगर ऐसा नहीं है।
#WATCH पन्ना, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खजुराहो से BJP उम्मीदवार VD शर्मा के समर्थन में नामांकन रैली में भाग लिया।
उन्होंने कहा, "मैं उस क्षेत्र से हूं जहां 5 दशक एक खानदान का राज रहा है। उस क्षेत्र में कभी BJP का पटका पहनना मतलब मौत का सामान घर लाना ऐसा… pic.twitter.com/CHft1Wt37n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
अमेठी से चुनाव लड़ेंगी स्मृति ईरानी
बता दें कि उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर कई सालों से कांग्रेस पार्टी ही जीतती आई है। मगर 2019 के आम चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी में जीत हासिल की, जिसके बाद राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा था। राहुल गांधी ने इस बार फिर वायनाड से नामांकन दाखिल कर दिया है। मगर 8 सूची जारी करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अमेठी से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।