'कुछ तो बात होगी कि हम बेवफा हुए...', बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले सुरेश पचौरी
Suresh Pachouri Joins BJP: कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले 9 मार्च को बड़ा झटका लगा। पार्ट के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उनके साथ 10 अन्य नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यादव और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे। बीजेपी में शामिल होने के बाद पचौरी ने कहा कि मुझे अपने जीवन में कभी भी पद की लालसा नहीं रही। मैं बिना शर्त के बीजेपी में शामिल हुआ हूं। इस दौरान उन्होंने शायरी भरे लहजें कहा- राख के ढेर पर ना शोले हैं ना अंगारे हैं, कुछ तो बात होगी कि हम बेवफा हुए।
'अपनी नीतियों से विमुख हो रही कांग्रेस'
सुरेश पचौरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों और सिद्धांतों से विमुख हो रही है, जिसके लिए वह जानी जाती थी। उसने खुद को जनता से दूर कर लिया है। कांग्रेस को अपने इतिहास को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए। पचौरी ने कहा कि कांग्रेस एक वर्गहीन समाज (Classless Society) की स्थापना करना चाहती थी, लेकिन आज इसे दरकिनार कर दिया गया है। कांग्रेस जनता से दूर हो गई है।
'अप्रासंगिक हो गई है कांग्रेस'
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं से पूछा गया कि वे पार्टी में क्यों शामिल हो रहे हैं और क्या उनकी कुछ शर्तें हैं, तो उन्होंने कहा कि कोई शर्त नहीं है। हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की सेवा करना चाहते हैं। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस अप्रासंगिक हो गई है। उसके पास न तो नीति है, न नेतृत्व और न ही नियत।
यह भी पढे़ं: फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर CM मोहन यादव का ऐलान, मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई मूवी
'अभी कांग्रेस के और नेता बीजेपी में शामिल होंगे'
वहीं, जब कैलाश विजयवर्गीय से कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी और भी बड़ी सख्या में लोग आएंगे। आज पचौरी के अलावा, कांग्रेस के 10 और नेता बीजेपी में शामिल हुए, जिसमें संजय शुक्ला, अर्जुन पलिया, आलोक चंसोरिया, विशाल पटेल, गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी, योगेश शर्मा, सुभाष यादव, दिनेश ढिमोले, अतुल शर्मा और कैलाश मिश्रा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: विकास उपाध्याय कौन हैं, जिन्हें कांग्रेस ने रायपुर से बनाया उम्मीदवार; क्या रोक पाएंगे BJP का विजय रथ?