जगन्नाथ पुरी में बीना की युवती की संदिग्ध मौत, ओडिशा पुलिस ने गठित किया विशेष जांच दल
भोपाल। मध्यप्रदेश के बीना की युवती की संदिग्ध मौत मामले को लेकर ओडिशा और एमपी के डीजीपी के बीच चर्चा हुई है। ओडिशा पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित किया है। ओडिशा पुलिस ने मामले में जांच की जानकारी दी है। वहां की पुलिस युवती की डूबने से मौत की बात कर रही है, वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है।
बता दें कि परिवार के साथ ओडिशा के जगन्नाथपुरी (Jagannath Puri) गई सागर(Sagar) की 18 साल की युवती की मौत कथित तौर पर डूबने से हुई थी। PM रिपोर्ट ओडिशा पुलिस ने सागर पुलिस से शेयर की है। सागर SP तरुण नायक ने ओडिशा SP को लेटर लिखकर जानकारी मांगी थी। इसका जवाब ओडिशा पुलिस ने दिया है।
मध्यप्रदेश के DGP सुधीर सक्सेना ने भी ओडिशा पुलिस से बात की है। युवती के परिवार वाले रेप के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। युवती की डेड बॉडी समुद्र किनारे अर्द्धनग्न हालत में मिली थी।
यह है पूरा मामला
मामला सागर जिले के बीना का है। 19 नवंबर को युवती, माता-पिता, बड़ी बहन, भाई और गांव के कुछ लोग जगन्नाथपुरी यात्रा के लिए रवाना हुए। 21 नवंबर को सभी वहां पहुंचे। सीटी रोड इलाके के होटल शांति पैलेस में ठहरे। परिवार के मुताबिक, 23 नवंबर की सुबह 5.42 बजे होटल के रूम की बालकनी से कपड़े नीचे गिर गए थे।
युवती कपड़े लेने नीचे गई थी। इसके बाद वह नहीं लौटी। इसी दिन परिवार ने थाने में सूचना दी। अगले दिन 24 नवंबर को कुछ लोग बीना लौट आए। कुछ वहीं ठहरे रहे। 26 नवंबर की शाम समुद्र किनारे युवती की लाश मिली। लाश अर्द्धनग्न हालत में थी। परिवार ने शरीर को किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाए जाने और रेप की आशंका जताई थी।