वल्लभ भवन में लगी आग हो रही विकराल, 100 से ज्यादा सेना के जवान पहुंचे; कांग्रेस ने बोला हमला
Vallabh Bhawan Firing Case: मध्य प्रदेश के वल्लभ भवन में शनिवार को लगी आग विकराल होती जा रही है। सेना के 100 से ज्यादा जवान वल्लभ भवन में मौजूद हैं। आग को बुझाने का प्रयास जारी है। आग भवन की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी है। आग से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
पुरानी फाइलों में लगी आग
वल्लभ भवन में 6 से ज्यादा सेना के फायर ब्रिगेड टैंकर पहुंचे हुए हैं। छठवीं मंजिल पर फंसे 5 से 6 कर्माचरी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे भी घटनास्थल पर हैं। बताया जा रहा है कि पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में आग लगी है।
तेजी से फैल रही आग
बता दें कि वल्लभ भवन में मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत मंत्रियों के दफ्तर हैं। सीएम का दफ्तर भी भवन के 5वें फ्लोर पर है। मिली जानकारी के मुताबिक, आग तेजी से फैल रही है। दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। बिल्डिंग से उठते धुएं को काफी दूर से भी देखा जा सकता है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें: विकास उपाध्याय कौन हैं, जिन्हें कांग्रेस ने रायपुर से बनाया उम्मीदवार; क्या रोक पाएंगे BJP का विजय रथ?
सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?
वल्लभ भवन में पहले कब लगी थी आग?
वल्लभ भवन में इससे पहले, 12 जून 2023 को चौथी मंजिल में भीषण आग लग गई थी। इस आग को बुझाने में दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। उस समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे। आग लगने से कई सरकारी फाइलें जलकर खाक हो गई थीं।
कांग्रेस ने जानबूझकर आग लगाने का लगाया आरोप
पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने आरोप लगाया है कि मंत्रालय में आग जानबूझकर लगाई गई है। जब चुनाव आते हैं, तब आग लगवाई जाती है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होकर दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए
यह भी पढ़ें: सुरेश पचौरी कौन हैं, जिन्होंने कांग्रेस के 10 नेताओं के साथ थामा बीजेपी का दामन