BJP प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को टक्कर मार भागा ट्रक, बाल-बाल बचे वीडी शर्मा
Bhopal News :भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कारकेट को ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भागने की कोशिश अकरने लगा। हालांकि उसे ब्यावरा में देहात थाना पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक पर एफआईआर भी दर्ज की है। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने काफिले को टक्कर मारने के साथ ही 6 जगहों पर आठ पुलिसकर्मियों की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक भोपाल में कारकेट को टक्कर मारकर राजगढ़ की ओर भाग रहा था। गांधी नगर में ट्रक को पकड़ने का प्रयास किया तो वहां एएसआई को टक्कर मारकर फरार हो गया। इसके बाद उसके पीछे करीब 6 थानों की पुलिस लगाई गई लेकिन ट्रक चालक पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मारते हुए भाग निकला। ब्यावरा में कचनारिया टोल पर पुलिस ने उसे रोका तो उसने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की।
टक्कर मारकर 148 किमी भागा ट्रक ड्राइवर
ट्रक को रोकने की कोशिश में देहात थाना के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त करने की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि सबसे पहले ट्रक ड्राइवर ने भोपाल की लालघाटी चौराहे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के काफिले में टक्कर मारी। उसके बाद गांधीनगर पुलिस की बेरीकेटिंग तोड़ते हुए 148 किलोमीटर का सफर तय कर ब्यावर पहुंचा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कारकेट को टक्कर मारकर भगा ट्रक ड्राइवर
चालक को ब्यावरा में पुलिस ने पकड़ा, किया गिरफ्तार
ट्रक ड्राइवर ने 6 थानों के 8 पुलिस वाहनों को कुचला, सिपाही और ASI को भी कुचलने की कोशिश
4 थानों में पांच FIR दर्ज pic.twitter.com/pMppn6MiQa
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) February 1, 2025
यहां शुजालपुर निवासी आरोपी ट्रक ड्राइवर अजय मालवीय को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस दौरान उसने 6 स्थान के आठ पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। इसके साथ ही गांधीनगर ASI नीरज चोपड़ा और ब्यावर देहात थाने के हवलदार संतोष वर्मा को भी कुचलना की गंभीर कोशिश की।
यह भी पढ़ें : नोएडा-मेरठ में जगह-जगह लगे ‘सॉरी बुबू’ पोस्टर वायरल, लोगों के साथ पुलिस भी हैरान
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक अजय मालवीय प्याज बेचकर कोलकाता से वापस आ रहा था और इस दौरान वह नशे में था।शराब के नशे में उसने यह घटना अंजाम दिया है। इस दौरान अजय का साथी शकील उर्फ गोलू भी ट्रक में मौजूद था। आरोपी के खिलाफ चार थानों में पांच FIR दर्ज की गई है।