होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Anushakti Nagar Vidhansabha Seat Result Live Updates: अणुशक्ति नगर से स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद हारे, सना मलिक 3325 वोटों से जीतीं

Anushakti Nagar Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: इस बार अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर एक्ट्रेस के पति और नेता की बेटी के बीच मुकाबला रहा। इस सीट पर रुझान सुबह 8 बजे से आने शुरू हो चुके थे। अब काउंटिंग पूरी हो चुकी है।
06:10 AM Nov 23, 2024 IST | Parmod chaudhary
LIVE north east Mumbai Suburban District Maharashtra anushakti Nagar assembly constituency result 2024
Advertisement

LIVE Anushakti Nagar Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है। यहां के नतीजे के मुताबिक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद हार गए हैं। नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने 3325 वोटों से जीत दर्ज की है। फहाद को 45815 और सना को 49140 वोट मिल चुके हैं। 19 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस बार 65 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने चुनाव में हाजिरी लगाई थी।

Advertisement

अणुशक्ति नगर में एनसीपी शरद पवार और अजित पवार गुट के बीच मुकाबला कड़ा रहा। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपने पति फहाद अहमद के लिए खूब प्रचार किया था। फहाद को एनसीपी (शरद गुट) ने टिकट दिया था। वहीं, एनसीपी (अजित गुट) ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक पर दांव खेला था। मलिक इस सीट से खुद दो बार जीत चुके हैं। बेटी के लिए मलिक ने खूब पैरवी की थी। बाद में एनसीपी ने उनको मानखुर्द शिवाजी नगर से पार्टी उम्मीदवार बनाया। मनसे ने अणुशक्ति नगर से नवीन आचार्य पर दांव खेला था। सना जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही थीं। पिता के निर्वाचन क्षेत्र में उनकी पकड़ ठीकठाक मानी जाती रही है। कई मुद्दों को वे लगातार उठाती रही हैं।

वहीं, फहाद को उम्मीद थी कि जनता इस बार उनको मौका देगी। फहाद SC-ST छात्रों के लिए स्ट्राइक करके चर्चा में आए थे। वे फिलहाल TISS से पीएचडी कर रहे हैं। फहाद अहमद ने फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से विवाह रचाया था। फहाद को उम्मीद थी कि सेलिब्रिटी के पति होने का फायदा मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

यह विधानसभा सीट मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा में आती है। यहां लोकसभा में शिवसेना उद्धव गुट को 79767 और शिंदे गुट को 50684 वोट मिले थे। अकेले चीता कैंप से महा विकास अघाड़ी को लगभग 30 हजार वोट मिले थे। यहां शौचालयों की जर्जरता और प्रदूषण बड़ा मुद्दा था।

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
Anushakti Nagar vidhansabha seat result live updatesMaharashtra Assembly Election 2024Maharashtra Assembly Election 2024 resultMaharashtra Assembly Election 2024 Result Live UpdatesMaharashtra Chunav 2024 resultMaharashtra Election resultMAHARASHTRA HOT SEATSMaharashtra Vidhan Sabha Election 2024 result
Advertisement
Advertisement