इस देश में भागने की फिराक में था, मददगार भी धरे गए; बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और शूटर गिरफ्तार
Baba Siddique Murder Case Shooter Shiv kumar Arrest : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली। इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की टीम ने एक और शूटर को गिरफ्तार किया। शूटर उत्तर प्रदेश के बहराइच में छिपा हुआ था। साथ ही उसके मददगार भी धरे गए।
यूपी एसटीएफ और मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। जांच टीम ने रविवार को यूपी के बहराइच जिले से बाबा सिद्दीकी मर्डर से जुड़े एक शूटर शिवकुमार को गिरफ्तार किया। शूटर शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले वह पकड़ा गया। पुलिस ने उसके चार मददगारों को भी गिरफ्तार किया।
यह भी पढे़ं : 25 लाख, नई कार, दुबई का टूर; बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को सुपारी में मिलनी थीं ये चीजें
शूटर शिवकुमार के साथी भी गिरफ्तार
पुलिस ने शूटर शिवकुमार के साथी अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को दबोचा है। इन चारों आरोपियों ने शिवकुमार को शरण दी थी और ये लोग नेपाल भागने में उसकी मदद कर रहे थे। एनसीपी (अजित गुट) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वालों में मेन शूटर शिवकुमार था।
यह भी पढे़ं : क्या बाबा सिद्दीकी की हत्या में पाकिस्तान से आए हथियार का हुआ इस्तेमाल? सामने आए चौंकाने वाले खुलासे!
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तीनों शूटर गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने शूटर शिवकुमार से सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान शिवकुमार ने बड़ा खुलासा करते लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की बात कबूली और कहा कि अनमोल बिश्नोई के इशारे पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी। इस मर्डर केस में क्राइम ब्रांच ने तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें धर्मराज, गुरमेल और शिव कुमार गौतम शामिल हैं।