होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Baramati Vidhansabha Seat Result Live Updates: बारामती में अजित पवार 100899 वोटों से जीते

Baramati Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: इस बार बारामती विधानसभा सीट पर पवार परिवार में मुकाबला देखने को मिला। चाचा अजित पवार को भतीजे युगेंद्र पवार से चुनौती मिली। इस सीट पर नतीजा आ चुका है।
05:20 AM Nov 23, 2024 IST | Parmod chaudhary
LIVE Pune district Maharashtra Baramati assembly constituency result 2024
Advertisement

LIVE Baramati Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: बारामती विधानसभा सीट पर 20 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। अजित पवार 100899 वोटों से जीत गए हैं। पवार ने 181132 वोट हासिल किए हैं। वहीं, एनसीपी शरद गुट के युगेंद्र पवार को 80233 वोट मिले हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक ही फेज में 20 नवंबर को मतदान हुआ था। इस बार 65 फीसदी से अधिक वोटिंग दर्ज की गई है।

Advertisement

बारामती सीट पर सबकी नजरें टिकी थीं। इस सीट को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद इस बार पवार परिवार के दो लोगों के बीच मुकाबला था। अजित पवार एनसीपी (अजित गुट) से खुद मैदान में उतरे थे। वहीं, एनसीपी (शरद गुट) ने उनके भतीजे युगेंद्र पवार पर दांव खेला था। बारामती सीट पर सबसे पहले 1962 में कांग्रेस कैंडिडेट मालतीबाई शिरोले जीती थीं। इसके बाद यहां एनसीपी का वर्चस्व रहा है। 1967 में शरद पवार यहां से विधायक बने थे। जो 1990 तक लगातार जीतते रहे। 1991 में उन्होंने अपने भतीजे अजित पवार को कांग्रेस के टिकट पर लड़ाया।

अजित पवार ने 1995 में भी यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में जीत हासिल की। पवार ने 1999 में अलग पार्टी एनसीपी बना ली। 1999 में यहां से फिर एनसीपी ने अजित पवार को उतारा। वे जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद लगातार 2004, 2009, 2014 और 2019 में भी अजित यहां से जीते।

पहली बार पवार परिवार आमने-सामने लड़ा। अजित महायुति गठबंधन के साथ थे तो शरद पवार महा विकास अघाड़ी के साथ। 2019 में अजित पवार ने यहां से 194317 वोट हासिल किए थे। बीजेपी के गोपीचंद पडलकर को उन्होंने 30376 वोटों से हराया था। इस बार 23 कैंडिडेट्स ने यहां से चुनाव लड़ा।

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
Baramati vidhansabha seat result live updatesMaharashtra Assembly Election 2024Maharashtra Assembly Election 2024 resultMaharashtra Assembly Election 2024 Result Live UpdatesMaharashtra Chunav 2024 resultMaharashtra Election resultMAHARASHTRA HOT SEATSMaharashtra Vidhan Sabha Election 2024 result
Advertisement
Advertisement