Maharashtra Election : बीजेपी ने सहयोगी दलों को दीं इतनी सीटें, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर चल रही है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों को चार सीटें दीं। आइए जानते हैं कि कौन दल किस सीट से लड़ेगा चुनाव?
भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश इकाई की अपील पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सहयोगी दलों को महाराष्ट्र की चार सीट देने का फैसला लिया। इसके तहत बीजेपी ने अपने कोटे से चार सहयोगी दलों को चार सीटें दीं। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की अगुवाई वाली आरपीआई (ए) कलिना सीट पर उम्मीदवार उतारेगी।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र चुनाव में अयोध्या सांसद की एंट्री, सीट शेयरिंग पर अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान
बीजेपी ने सहयोगी दलों को दीं ये सीटें
सीट - सहयोगी दल
बडनेरा - युवा स्वाभिमान पार्टी
गंगाखेड - राष्ट्रीय समाज पक्ष
कलिना - रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले)
शाहुवाडी - जन सुराज्य शक्ति पक्ष
यह भी पढ़ें : अनिल देशमुख के बेटे को मिला टिकट, शरद गुट की NCP की एक और लिस्ट जारी, देखें पूरी List
महायुति ने 260 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। 20 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को काउंटिंग होगी। महायुति के तीन प्रमुख घटक दलों ने 260 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। इसके तहत बीजेपी ने 146, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 65 और एनसीपी (अजित गुट) ने 49 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए।