Video: बांटे गए नोटों से भरे लिफाफे, महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर FIR
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग से कुछ घंटे पहले ही बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर महाराष्ट्र के विवांता होटल में पैसे बांटने का आरोप लगा है। कांग्रेस ने ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए सवाल उठाए हैं? बताया जा रहा है कि होटल से 10 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
बता दें वीडियो में बीजेपी नेता दिख रहे हैं, उनके आसपास बड़ी संख्या में लोग हंगामा करते और नारेबाजी करते दिखाई पड़ रहे हैं। कुछ लोगों के हाथ में लिफाफे भी हैं, जिसमें से वह 500 के कई नोट निकालकर लहराते हैं। वहीं, इस मामले में विनोद तावड़े ने कहा कि वे होटल केवल पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे। चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच करे। उधर, इस मामले में चुनाव आयोग की शिकायत पर पुलिस ने विनोद तावड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: CM-डिप्टी सीएम से लेकर ठाकरे परिवार तक, दिग्गजों की सीटों पर कैसे हैं समीकरण?
कल महाराष्ट्र की 288 सीटों पर होनी है वोटिंग
उग्र भीड़ चोर-चोर के नारे लगा रही है, बीजेपी नेता उन्हें शांत करने और समझाने की कोशिश करते दिखाई पड़ रहे हैं। इस बीच दो पुलिसकर्मी भी वीडियो में दिखे जो स्थिति को काबू करने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीट हैं, यहां 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद 23 नवंबर को यहां मतगणना की जाएगी।
बीजेपी ने सभी आरोपों को बताया राजनीतिक स्टंट
बहरहाल, इस मामले की सच्चाई क्या है? ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल Bahujan Vikas Aghadi ने नालासुपारा से बीजेपी प्रत्याशी राजन नाइक पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने इस मामले में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के शामिल होने का आरोप लगाया है। उधर, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। बीजेपी नेताओं ने कहा कि पैसे बांटने संबंधी सभी बातें निराधार हैं। ये सब चुनाव की पूर्व संध्या पर बहुजन विकास अघाड़ी द्वारा केवल एक राजनीतिक स्टंट है।
ये भी पढ़ें: Video: किसने कराया पूर्व महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला