Maharashtra BJP नेता बोले- ऐसे मुस्लिम परिवारों को लड़की बहिन योजना से करो बाहर
Nitesh Rane on Ladki Bahin Yojna: महाराष्ट्र में जीत की हैट्रिक लगाने वाली महायुति सत्ता पर काबिज हो चुकी है। लड़की बहिन योजना ने भी इस जीत में अहम रोल निभाया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इस बात पर सहमति दर्ज करा चुके हैं। हालांकि महाराष्ट्र में लोकप्रिय हुई लड़की बहिन योजना पर बीजेपी नेता नितेश राणे का बयान सुर्खियां बटोर रहा है। नितेश राणे का कहना है कि जिन मुस्लिम परिवारों के 2 से ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें लड़की बहिन योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए।
नितेश राणे ने निकाला मार्च
नितेश राणे ने कहा कि हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हिंदू यात्रा शुरू की गई है। बांग्लादेश में हमारी हिंदू माताओं, बहनों और भाइयों के लिए सिंधुदुर्ग में हिंदू समुदाय ने मार्च निकाला है। यह मार्च बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए है। महाराष्ट्र का हिंदू समाज उनके साथ है। हम उन पर हो रहे अन्याय को देख रहे है। हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्यादा दिनों तक यह नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: नागा साधुओं को क्यों कहते हैं सनातन धर्म की रिजर्व फोर्स? मुगलों के भी छुड़ा दिए थे छक्के
5 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो - नितेश राणे
हिंदू मार्च को संबोधित करते हुए नितेश राणे ने कहा कि सिर्फ 5 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो, मुसलमानों और रोहिंग्याओं को कुचलने में उतना ही समय लगेगा। बांग्लादेश में हमारे हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। हमारे धर्म गुरुओं को मारा जा रहा है। इस्कॉन के पुजारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उनका केस लड़ने वाले वकीलों की हत्या कर दी गई। हिंदू माताओं-बहनों के साथ गैंगरेप के मामले सामने आ रहे हैं। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
हर सरकारी योजना के ज्यादातर लाभार्थी मुस्लिम- नितेश राणे
नितेश राणे ने आगे कहा कि मुस्लिम परिवारों को मोदी नहीं चाहिए। ऐसे में अगर किसी मुस्लिम परिवार के दो से ज्यादा बच्चे हैं, तो उन्हें लड़की बहिन योजना से बाहर कर देना चाहिए। हर सरकारी योजना के ज्यादातर लाभार्थी मुस्लिम परिवार ही हैं। ऐसे में हिंदुओं को फायदा कैसे होगा? मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से निवेदन करूंगा कि आदिवासी समुदाय को छोड़कर जिन भी परिवारों के 2 से ज्यादा बच्चे हैं उन्हें इस योजना से बाहर रखा जाए।
यह भी पढ़ें- ‘EVM नहीं, बैलेट पेपर से देंगे वोट…’ महाराष्ट्र की इस पंचायत ने पास किया प्रस्ताव; हार गए थे पृथ्वीराज चव्हाण