CBI की बड़ी कार्रवाई, 2 IRS समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?
CBI Raid In Mumbai : देश की आर्थिक राजधानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी की टीम ने छापा मारा, जहां कीमती जेवरात, लग्जरी गाड़ियां और प्रॉपर्टी के कागजात मिले। इसके बाद अधिकारियों ने दो आईआरएस समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
ईडी के बाद सीबीआई की टीम ने मुंबई में रेड मारी। टीम ने मुंबई में अधिकारियों समेत कई लोगों के घरों की तलाशी ली। सर्च अभियान में इन लोगों के पास से 50 लाख रुपये के जेवरात और 40 करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज मिले। साथ ही जांच एजेंसी ने 3 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद कीं। सीबीआई के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के मामले में 2 आईआरएस समेत 7 लोगों को अपनी कस्टडी में ले लिया। हालांकि, जांच एजेंसी की छापेमारी कार्रवाई अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें : मुंबई में बड़ा हादसा, गेटवे ऑफ इंडिया के पास पलटी बोट, समुद्र में डूबने से 2 की मौत, 5 लोग लापता
ED ने भी मारा था छापा
आपको बता दें कि मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को छापा मारा था। पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत ईडी की टीम ने मेसर्स स्पेक्ट्रा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SIL) और अन्य के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई और औरंगाबाद में 9 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान में 8 करोड़ रुपये के बैंक बैलेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट, इक्विटी शेयर और सिक्योरिटीज को फ्रीज किया गया।
यह भी पढ़ें : Mumbai: नए साल पर यात्रियों को तोहफा, MSRTC के बेड़े में शामिल होंगी 1300 बसें
कोलकाता में भी ईडी की बड़ी कार्रवाई
वहीं, ईडी ने बुधवार को कोलकाता में बैंक धोखाधड़ी मामले के सिलसिले में कॉनकास्ट स्टील एंड पावर ग्रुप के 13 ठिकानों पर रेड मारी। सर्च अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य, 4.5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और आभूषण, लग्जरी गाड़ियों सहित 8 वाहन बरामद किए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया।