'लाडली बहन योजना में बढ़ाए जाएंगे इतने रुपए' सीएम पद की शपथ लेते ही देवेंद्र फडणवीस का बड़ा ऐलान
Devendra Fadnavis: लाडली बहन योजना में अब महाराष्ट्र में 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये दिए जाने की योजना है। अगले बजट सत्र में इस पर चर्चा होगी। महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने ये बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, नई सरकार की शपथ के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार की बैठक हुई।
कैबिनेट की पहली मीटिंग के बाद सीएम ने मीडिया में बयान जारी कर कहा कि बीते ढाई साल में महाराष्ट्र ने जो विकास की गति ली है वह जारी रहेगी। इसी गति को नई सरकार आगे बढ़ाएगी। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार में मेरा रोल भले ही बदला है, लेकिन सरकार की दिशा, गति और महायुति पार्टियों का आपस में तालमेल पहले की तरह की बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: मराठा रिजर्वेशन… खाली तिजोरी, CM बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस के सामने 5 चुनौतियां?
पुराने किए जाएंगे सभी चुनावी वादे
लाडली बहन योजना पर सीएम बोले की इसे योजना में आगे महिलाओं को 2100 रुपए दिए जांएगे। इस पर बजट के दौरान चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। बता दें अभी इस योजना के तहत अभी महिलओं को 1500 रुपये दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव जीतने से पहले अपने मैनिफेस्टो में जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया जाएगा। हमने अपने पुराने कार्यकाल में जो अलग अलग विकास की योजना शुरू की हैं, वह सभी योजनाएं आगे भी चलती रहेंगी।
कब होगा मंत्रीमंडल विस्तार
सीएम ने कहा कि हम बदले की राजनीति नही करेंगे। हम केवल बदलाव दिखे यह राजनीति करेंगे। उन्होंने बताय कि 7, 8 और 9 दिसंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र होगा। 9 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। उनका कहना था कि इससे पहले मंत्री मंडल विस्तार कर लिया जाएगा।
'एकनाथ शिंदे और अजित पवार मेरे साथ हैं'
सीएम ने कहा कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार मेरे साथ हैं। लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं, इसलिए उन्होंने हमें चुना है और हम साथ रहेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि मंत्री मंडल विस्तार के दौरान विधायकों के द्वारा किया गया पुराना काम जरूरत ध्यान में रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 तारीख, 5 बजकर 20 मिनट पर शपथ; जानें 5 से क्या है देवेंद्र फडणवीस का कनेक्शन?