देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री! एकनाथ शिंदे और अजीत पवार उपमुख्यमंत्री
Maharashtra New CM Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है। सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का नया सीएम चुना गया है। वहीं एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। गुरुवार रात को महायुति के नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। इस मुलाकात में ही इस समीकरण पर मुहर लगी है। बैठक में दोनों सहयोगी दलों ने अपनी सहमति दी कि भाजपा का मुख्यमंत्री बने तो इस पर दोनों दलों को कोई आपत्ति नहीं। दिल्ली स्थित आवास पर मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 2 घंटे तक चली बैठक आधी रात को समाप्त हुई।
विभागों के बंटवारे पर भी हुई चर्चा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में सहमति बनी कि मुख्यमंत्री का पद भाजपा के पास रहेगा और गृहमंत्री अमित शाह ने 2 उप-मुख्यमंत्रियों के नाम पर भी सहमति दे दी है, जिनमें से एक उपमुख्यमंत्री शिवसेना शिंदे गुट का और दूसरा उपमुख्यमंत्री एनसीपी अजीत पवार से होगा। देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो गृह विभाग उनके पास रहने की संभावना है। वित्त विभाग एनसीपी के पास जाने की उम्मीद है। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को यूडीडी और पीडब्ल्यूडी मिलने की उम्मीद है। बैठक में मंत्रिमंडल में पदों के बंटवारे, विभागों के वितरण, वैधानिक बोर्डों और निगमों तथा केंद्र सरकार में शिवसेना और एनसीपी को अतिरिक्त प्रतिनिधित्व दिए जाने पर भी चर्चा की।
सीटों के आधार पर पदों का बंटवारा
सूत्रों के अनुसार, महायुति गठबंधन में प्रत्येक पार्टी द्वारा जीती गई सीटों की संख्या के आधार पर विभागों का आवंटन किए जाने की उम्मीद है। 43 सदस्यीय मंत्रिमंडल में भाजपा को सबसे बड़ा हिस्सा मिलने की उम्मीद है, यानी मुख्यमंत्री पद सहित 22 पद मिलेंगे। शिवसेना और एनसीपी को क्रमशः 12 और 9 कैबिनेट पद मिलने की उम्मीद है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, शिवसेना और एनसीपी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में कम से कम एक-एक पद की मांग की है। एनसीपी चाहती है कि उसके वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल नरेंद्र मोदी सरकार का हिस्सा बनें, जबकि शिवसेना ने भी कैबिनेट मंत्रालय पर अपना दावा पेश किया है।