Mumbai: युवती को 'Digital Arrest' कर करवाया डांस, ठगे 1.7 लाख
Mumbai Woman Made To Strip In 'Digital Arrest': इंटरनेट ने जितना हमारा काम आसान किया है, इसके इस्तेमाल में उतने ही खतरे बढ़ें हैं। इन दिनों डिजिटल अरेस्ट कर लोगों के साथ ठगी करने वाले जालसाज सक्रिय हैं। बता दें डिजिटल अरेस्ट एक तरह का साइबर फ्रॉड है, जिसमें धोखाधड़ी करने वाले लोग आपको अनजान नंबर से कॉल या व्हाट्सएप कॉल करते हैं।
कॉल करने वाले खुद को पुलिस, सीबीआई के अधिकारी बताते हैं
इसी तरह के एक मामले में मुंबई में एक युवती को डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने उससे 1.7 लाख रुपये ऐंठ लिए। पुलिस के अनुसार डिजिटल अरेस्ट में आरोपी कॉल कर खुद को पुलिस, सीबीआई, आदि जांच एजेंसियों का बताता है और पीड़ित को किसी क्राइम में शामिल होने की बात कहकर उससे पैसें ऐंठ लेता है।
Jet Airways के चेयरमैन नरेश गोयल के साथ मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का दावा किया
मुंबई के मामले में आरोपियों ने युवती को उसका नाम Jet Airways के चेयरमैन नरेश गोयल के साथ मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का दावा किया था। जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय पीड़िता मुंबई के बोरेवली ईस्ट में रहती है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह एक दवा कंपनी में काम करती है।
पुलिस की वर्दी में था आरोपी
एक दिन युवती के पास एक फोन आया, फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया और उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का दावा किया था। फोन करने वाले की बात सुनकर पीड़िता बेहद डर गई। इसके बाद आरोपी ने उसे वीडियो कॉल किया। सामने दिख रहा व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था।
बॉडी वैरिफिकेशन के नाम पर जालसाज ने डांस करवाया
आरोप है कि बॉडी वैरिफिकेशन के नाम पर जालसाज ने उससे डांस करवाया और घंटों उसे डिजिटल अरेस्ट करके रखा। युवती का दावा है कि इस सब से वह इतनी सहम गई थी कि उसने बदनामी के डर से किसी को ये बात नहीं बताई। युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने डिजिटल अरेस्ट के दौरान अकाउंट वैरिफिकेशन के नाम पर उससे करीब 1.7 लाख रुपये एक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। इसके बाद वह और पैसे मांग रहा था। जिससे वह परेशान हो गई और हिम्मत कर उसने इस बारे में पहले अपने परिजनों फिर मुंबई पुलिस को शिकायत की।
ये भी पढ़ें: UP में बड़ा हादसा, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की फ्लीट की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, 4 घायल