अनमोल बिश्नोई कौन? जिसने सलमान खान की दी सुपारी, शूटर्स ने कबूला सच!
Mumbai Crime News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बांद्रा स्थित सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में शूटरों ने बड़ी बात कबूल की है। शूटरों का कहना है कि उन लोगों को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने हायर किया था। उसके उकसावे के बाद ही उन लोगों ने इस साल 14 अप्रैल को गैलेक्सी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर फायरिंग की थी। विशेष मकोका न्यायाधीश बीडी शेलके ने मामले में एक आरोपी विक्की गुप्ता की जमानत याचिका 18 अक्टूबर को खारिज कर दी थी।
विक्की गुप्ता के साथ सागर पाल नाम का बदमाश भी फायरिंग में शामिल था। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। न्यायाधीश शेल्के ने कहा कि FIR में स्पष्ट तौर पर दो बाइक सवारों के फायरिंग करने का जिक्र है। पीछे बैठे आरोपी ने पहली मंजिल पर गोलीबारी की थी।
यह भी पढ़ें : ‘बुजदिल डराया करते हैं…’, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बेटे ने सोशल मीडिया पर कही ये बात
वहीं, मामले में पीड़ित (सलमान खान) के बयान से भी पता लगता है कि अभिनेता होने के नाते उनके लाखों प्रशंसक हैं। कई बार वे भीड़ का अभिवादन करने के लिए इस मंजिल की गैलरी में आते हैं। अक्सर सुबह-सुबह भी इसी गैलरी में टहलते हैं। ऐसे में गोली चलाकर कहीं न कहीं उनको निशाना बनाने की कोशिश की गई। गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल की आरोपियों से कई बार बातचीत भी हुई थी। कॉल रिकॉर्डिंग के सबूत भी कोर्ट में पुलिस जमा करवा चुकी है। अनमोल बिश्नोई ने ही गुप्ता और सागर पाल को हायर किया था।
विदेश से चला रहा गैंग
अनमोल अपने भाई के जेल जाने के बाद गैंग को ऑपरेट कर रहा है। वह कई संगठित अपराधों में शामिल है। जो सेलिब्रिटीज को धमकाकर वसूली जैसे काम करता है। अनमोल ने ही सलमान के खिलाफ साजिश रची। 1998 में काला हिरण के शिकार मामले में बदले की भावना से दोनों भाई सलमान को कई बार टारगेट करने की साजिश रच चुके हैं। बिश्नोई समुदाय काले हिरण में आस्था रखता है। बताया जा रहा है कि सलमान का भाई इस समय विदेश से गैंग का संचालन कर रहा है। उसको पकड़ने के लिए कई एजेंसियां काम कर रही हैं। वह अधिकारियों को चकमा देकर भारत से भाग गया था।
यह भी पढ़ें : जब महाराष्ट्र में थे शूटर तो यूपी से क्यों किए गए हायर? बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया खुलासा