जेल से बाहर आने पर गैंगस्टर के साथियों ने निकाला जुलूस, फिर पुलिस ने निकाली परेड
Pune Gangster Welcome Procession: महाराष्ट्र के पुणे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी के जेल से छूटने के बाद उसके साथियों ने उसके स्वागत में जुलूस निकाला। मामले में पुलिस ने जमानत पर छूटे आरोपी प्रफुल्ल और उसके 50 साथियों को फिर से अरेस्ट कर लिया है। मामले में बीएनएस की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
येरवडा पुलिस ने प्रफुल्ल उर्फ गुडया कस्बे गिरोह के खिलाफ वाहनों में तोड़फोड़ और आतंक मचाने का मामला दर्ज किया है। बुधवार शाम को वह जेल से बाहर आया तो उसके करीब 50 समर्थकों ने उसके स्वागत में जुलूस निकाला। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस संबंध में प्रफुल्ल उर्फ गुडया कस्बे, दीपक मदने, करण सोनावणे, अनिकेत कस्बे, अंशु पुंडे, अजय कस्बे, सागर कस्बे, राहुल रसाल, अभिजीत धवले, नान्या कांबले, तुषार पेठे, रोशन पाटिल समेत 50 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। येरवडा पुलिस थाने में यह मामला कांस्टेबल लहू गाडमवाड की शिकायत पर दर्ज किया है।
पुणे पुलिस पहले भी कर चुकी ऐसी कार्रवाई
बता दें कि प्रफुल्ल के रिहा होने पर उसके गिरोह के लोगों ने उनके स्वागत में रात करीब 10 बजे अपने चार पहिया वाहन और 20-30 दोपहिया वाहनों पर जुलूस निकाला। जानकारी के अनुसार सभी लोग बिना किसी अनुमति के जुलूस निकाल रहे थे। गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस ऐसी कार्रवाई कर चुकी है। करीब चार साल पहले तलोजा जेल से रिहा हुए गैंगस्टर गजा मारने के समर्थकों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया था। इसके बाद पुलिस ने शहर के गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की थी। पिछले 4 सालोें में पुलिस ने 240 गिरोहों के खिलाफ मोक्का के तहत कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ेंः मुंबई में सरेराह युवक ने किया लड़की पर चाकू से वार, तमाशा देखती रही लोगों की भीड़, नहीं बच सकी जान