Air India की पायलट ने किसे की आखिरी कॉल? Shrishti Tuli Suicide की इनसाइड स्टोरी
Shrishti Tuli Suicide Case: यूपी के गोरखपुर जिले की पहली महिला पायलट ने सोमवार अलसुबह मुंबई के पवई इलाके में स्थित किराए के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी थी। 25 साल की सृष्टि तुली की मौत के बाद उसके चाचा विवेक तुली ने बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया की पायलट सृष्टि अपने दादा से प्रेरित थी। दादा ने 1971 की जंग में देश के लिए शहादत दी थी। मरने से 15 मिनट पहले उसने मां और मौसी से बात की थी। आखिर इतनी देर में क्या हो गया कि उसने जान देने जैसा कदम उठा लिया?
'बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती'
पायलट को मानसिक दबाव से निपटने के लिए खास ट्रेनिंग दी जाती है। वे मानसिक तौर पर काफी मजबूत होते हैं। ऐसे में भतीजी आत्महत्या कैसे कर सकती है? पुलिस के अनुसार बॉयफ्रेंड आदित्य झगड़ा करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। सृष्टि ने उसे फोन कर कहा था कि वह सुसाइड कर लेगी। पंडित वापस रूम में आया तो यह अंदर से बंद मिला। इसी दौरान बिल्डिंग में रहने वाला एक और पायलट आदित्य के पास आया था। उसने ही चाबी बनाने वाले शख्स को फोन कर बुलाया था। दूसरी चाबी से दरवाजा खोला गया। सृष्टि फंदे पर लटकी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने आरोपी को परिजनों को शिकायत पर अरेस्ट किया था।
विवेक तुली के अनुसार उन लोगों ने सृष्टि के बैंक खाते की एक महीने की डिटेल्स भी देखी हैं। पता लगा है कि दिवाली के आसपास 65 हजार रुपये सृष्टि ने आदित्य के परिजनों को ट्रांसफर किए थे। आदित्य सृष्टि के पैसे भी ऐंठता था, उन लोगों को शक है कि वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रात को ढाई बजे सृष्टि ने आदित्य को वीडियो कॉल की थी। विवेक ने शक जाहिर किया कि सृष्टि की मौत के बाद आदित्य ने उसके फोन से कुछ चैट डिलीट भी की हैं। फिलहाल पुलिस ने फोन को जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भेजा है।
पुलिस ने निकलवाई कॉल डिटेल
परिजनों ने पहले आदित्य पर सृष्टि को सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत करने के आरोप लगाए थे। वह सृष्टि को नॉनवेज खाने से रोकता था।महाराष्ट्र पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सृष्टि की आखिरी दो घंटे की कॉल डिटेल निकलवाई है। जिससे मामला सुलझने की उम्मीद है। पुलिस के मुताबिक सृष्टि और आदित्य में आखिरी दो घंटे में 10-11 बार फोन पर बात हुई थी। वहीं, आदित्य की कुछ मिस्ड कॉल्स भी सृष्टि के फोन में मिली हैं। पुलिस हिरासत में आदित्य ने दावा किया था कि उसने सृष्टि को गलत कदम उठाने से रोका था।
यह भी पढ़ें:बुलेट प्रूफ गाड़ी ले या टेस्ला, छोड़ेंगे नहीं… पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी