महाराष्ट्र के जलगांव में नए साल पर कर्फ्यू क्यों? शिवसेना मंत्री से जुड़ा है विवाद
Jalgaon Clash News: महाराष्ट्र के जलगांव में नए साल पर दो गुटों के बीच पथराव का मामला सामने आया है। शिवसेना के मंत्री गुलावबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन के हाॅर्न बजाने पर दो गुटों के बीच तनाव बढ़ गया। इसके बाद जलगांव के पलाधी गांव में मंगलवार की रात को आगजनी और पथराव हुआ।
बता दें कि विवाद की शुरुआत मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रही गाड़ी के हाॅर्न बजाने के बाद शुरू हुआ। ड्राइवर के हाॅर्न बजाने से ग्रामीण नाराज हो गए। इसके बाद ग्रामीणों और शिवसेना के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। गुस्साई भीड़ ने पथराव किया और दुकानों-वाहनों में आग लगा दी। जलगांव के कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
फिलहाल नियंत्रण में स्थिति
मामले में जलगांव की एएसपी कविता ने बताया कि इलाके में शांति के धारा 163 लागू की गई है। गांववालों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात धारण गांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पर्दा गांव में दो गुटों के बीच मामूली विवाद पर झगड़ा हुआ, जिसके बाद दुकानों में आग लगा दी गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Video: एक्सप्रेसवे पर 40 गाड़ियां एक-साथ पंचर, नागपुर हाइवे पर कैसे लगी कारों की कतार?
पिछले महीने भी भड़की थी हिंसा
बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले दो महीने में हिंसा की दूसरी घटना है। इससे पहले दिसंबर 2024 में परभणी शहर में कलेक्टर कार्यालय के सामने बाबा साहेब की मूर्ति के सामने रखी संविधान की मूर्ति को तोड़ने के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह पर आगजनी की थी। इस हिंसा के बाद पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिस पर जमकर सियासत भी हुई थी।
ये भी पढ़ेंः पुणे के पास रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश, पटरी पर किसने रखा गैस से भरा सिलेंडर?