Video: लोगों को कैसे चीरती हुई निकली बेकाबू बस? मुंबई कुर्ला हादसे के बड़े अपडेट
Viral Video Kurla Bus Accident CCTV Footage Viral: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार रात भीषण सड़क हादसा है। शहर की सरकारी बस Best घनी आबादी वाले कुर्ला इलाके में घुसी और लोगों को कुचलते हुए निकल गई। हादसे की CCTV फुटेज वायरल वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि बस कैसे लोगों को चीरती हुई निकल गई? हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और करीब 50 गंभीर घायल हैं, जो सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ और बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी और BEST कंपनी की इस बस का संचालन BMC करता है। मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज करके आरोपी ड्राइवर 50 वर्षीय संजय मोरे को हिरासत में ले लिया है। उसकी नियुकि एक दिसंबर 2024 को ही हुई थी और उसे कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया था। जांच में पता चला है कि संजय मोरे बस चलाने का अनुभव नहीं था। इसलिए पुलिस अब हादसे के साथ-साथ उसकी नियुक्ति प्रक्रिया की भी जांच करेगी।
इलेक्ट्रिक बस के नीचे से निकलती दिखी चिंगारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, CCTV फुटेज में देख सकते हैं कि कैसे बस इलाके में घुसती है और लोगों को कुचलते हुए निकल जाती है। बेस्ट बस सड़क के बाईं ओर मुड़ते हुए भी दिख रही है। बस के नीचे से चिंगारी निकलती हुई दिखाई दे रही है, जबकि लोग दुर्घटनास्थल की ओर भाग रहे हैं। यह बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जाने के लिए रवाना हुई थी, लेकिन SJ बारवे रोड पर 100 मीटर दूर बैलेंस खो बैठी। पुलिस उपायुक्त (जोन 5) गणेश गावड़े ने हादसे की पुष्टि की।
बस का नंबर MH-01, EM-8228 है, जिसने लोगों को कुचलने के साथ-साथ 30-40 वाहनों को भी टक्कर मारी। सोलोमन बिल्डिंग की दीवार तोड़ दी। बस की खिड़कियां भी टूट गईं। मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। चीखते चिल्लाते लोग इधर उधर भागते दिखे तो अन्य लोगों में भी दहशत फैल गई। लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय आफरीन शाह, 20 साल के अनम शेख 20, 55 साल के कनीश कादरी और 18 वर्षीय शिवम कश्यप के रूप में हुई।