शिंदे गुट ने 18 लोकसभा सीटों पर ठोंका दावा, क्या बीजेपी के साथ बनेगी बात?
विनोद जगदाले
Lok Sabha Election 2024 BJP Shiv Sena Seat Sharing: शिवसेना की शिंदे गुट के सांसदों की सोमवार को हुई बैठक में पिछले लोकसभा चुनाव में जीती गई सभी 18 सीटों पर दावा करने का फैसला लिया गया। पिछले चुनाव में शिवसेना ने लोकसभा की 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जब शिवसेना में टूट हुई तो पार्टी और चुनाव चिन्ह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों में आ गया। शिंदे के साथ शिवसेना के लोकसभा के 18 सांसदों में से 13 सांसद साथ आये तो 5 लोकसभा सांसदों ने उद्धव ठाकरे के प्रति अपनी निष्ठा दिखाई। इसमें सीएम के गढ़ ठाणे के सांसद राजन विचारे भी शामिल है।
शिवसेना ने 18 सीटों पर ठोंका दावा
सोमवार को शिंदे की शिवसेना के सांसदों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सभी सांसदों ने सीएम शिंदे से 18 लोकसभा सीटों पर दावा करने की मांग की। सांसदों ने कहा कि भले ही 18 सांसद साथ में नहीं हैं, लेकिन पार्टी के सांसद जहां हैं, वह सीट दोस्त पार्टी के लिए ना छोड़ी जाए।
#WATCH | Agra, UP: Maharashtra CM Eknath Shinde and Deputy CM Devendra Fadnavis participated in the 394th birth anniversary celebrations of Chhatrapati Shivaji Maharaj at Agra Fort. (19.02) pic.twitter.com/XqtBA9qhyi
— ANI (@ANI) February 20, 2024
सीएम शिंदे लेंगे सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला
शिवेसना की बैठक में सीट बंटवारे की चर्चा और फैसला लेने का अधिकार सीएम एकनाथ शिंदे को दिया गया। साथ ही चुनाव में हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर प्रचार करने का निर्णय लिया गया है। प्रचार में समृद्धि हाईवे और अटल सेतु जैसे बड़े इन्फ़्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को भी शामिल किया जाएगा।
अर्थसंकल्पीय अधिवेशन | विधान परिषद |
🗓️ 27-02-2024📍मुंबई
https://t.co/8m4f8MR3MA— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) February 27, 2024
यह भी पढ़ें: शिवसेना के पहले सीएम, जिन्होंने विधायक से लेकर लोकसभा स्पीकर तक का सफर किया तय
सीट बंटवारे पर अब तक नहीं बन पाई सहमति
शिंदे गुट के पास 13 सांसद हैं। बीजेपी उसे 13 सीटें देने को तैयार है। एनसीपी के अजित पवार गुट ने भी लोकसभा की ज्यादा सीटों पर दावा ठोंका है। भाजपा भी 30 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। ऐसे में महायुति में सीट बंटवारा अहम मुद्दा होगा। शिवसेना की बैठक में सांसदों ने जल्द से जल्द सीट बंटवारा करने पर जोर दिया, ताकि चुनाव प्रचार की शुरुआत किया जा सके
यह भी पढ़ें: मनोज जरांगे पाटिल के खिलाफ सरकार सख्त, सीएम शिंदे ने दी चेतावनी