whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh में स्नान के दौरान एनसीपी नेता महेश कोठे की मौत, आया हार्ट अटैक

NCP SP leader Mahesh Kothe passes away: पुलिस के अनुसार कोठे की उम्र करीब 60 साल थी, परिजन उन्हें चिकित्सा शिविर में लेकर पहुंचे थे। फिलहाल शुरुआती जांच में मामला दिल का दौरा पड़ने से सामान्य मौत का लग रहा है।
07:45 PM Jan 14, 2025 IST | Amit Kasana
maha kumbh में स्नान के दौरान एनसीपी नेता महेश कोठे की मौत  आया हार्ट अटैक
NCP SP leader Mahesh Kothe

NCP SP leader Mahesh Kothe passes away: महाकुंभ में मंगलवार को पवित्र स्नान के दौरान एनसीपी शरद पवार नेता महेश कोठे की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार त्रिवेणी संगम में पानी के अंदर उन्होंने छाती में दर्द और बैचेनी की शिकायत की। तुरंत उन्हें समीप के चिकित्सा शिवर में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

Advertisement

जानकारी के अनुसार मकर संक्रांति पर कुंभ में शाही स्नान था, इस स्नान में शामिल होने के लिए महेश कोठे मुंबई से त्रिवेणी संगम पहुंचे थे। कोठे कपड़े उतारकर पानी के अंदर गए, अभी वह स्नान कर ही रहे थे कि उन्हें घबराहट होने लगी। देखते ही देखते वह बदहवास हो गए, उनकी हालत खराब देख उनके साथ मौजूद लोग उन्हें तुरंत पास के चिकित्सा शिवर में लेकर गए।

Advertisement

सोलापुर के पूर्व मेयर थे महेश कोठे

बता दें कोठे सोलापुर के पूर्व मेयर और एनसीपी शरद पवार के वरिष्ठ नेता थे। उनकी मौत पर एनसीपी नेताओं ने दुख जताया है। बताया जा रहा है कि उनकी इलाके में मजबूत पकड़ थी, पार्टी में उनकी जमीनी नेता के रूप में अलग ही पहचान थी।

Advertisement

डॉक्टरों की अपील घबराहट होने पर खुली जगह पर जाएं

पुलिस के अनुसार कोठे की उम्र करीब 60 साल थी, परिजन उन्हें चिकित्सा शिविर में लेकर पहुंचे थे। फिलहाल शुरुआती जांच में मामला दिल का दौरा पड़ने से सामान्य मौत का लग रहा है। डॉक्टरों ने पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। बता दें कोठे का शव बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए सोलापुर लाया जाएगा। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि भीड़ में सांस फूलने  या घबराहट होने पर खुली जगह पर जाएं। परेशानी बढ़ने पर तुरंत समीप के चिकित्सा शिविर में संपर्क करें।

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh स्नान में 11 भक्तों की मौत की खबर झूठी, पुलिस ने दर्ज की FIR

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो