'आपको निपटा दूंगा...', अजित पवार के MLA ने महिला अधिकारी को धमकाया, ऑडियो वायरल
Ajit Pawar MLA Threaten Female Officer: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने को है। इस बीच नेताओं के बयान और उनकी बदजुबानी लगातार सुर्खियों में हैं। भंडारा के तुमसर विधानसभा सीट से एनसीपी अजित पवार की पार्टी के विधायक राजू कोरमोर का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस ऑडियो क्लिप वे एक महिला अधिकारी को धमका रहे हैं। इसके अलावा उनकी भाषा भी उनके ओहदे को सम्मान नहीं दे रही। जानकारी के अनुसार यह ऑडियो क्लिप 28 सितंबर की है।
डिप्टी सीएम अजित पवार इन दिनों महाराष्ट्र में जन सम्मान यात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान वे भंडारा जिले में एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे, लेकिन कार्यक्रम से पहले नगर परिषद की सीओ करिश्मा वैद्य के कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचने से विधायक राजू कोरमोर नाराज हो गए और उन्होंने महिला अधिकारी को फोन पर डांट लगाई। इतना ही नहीं विधायक ने महिला अधिकारी को धमकी भी दी। उन्होंने फोन कर महिला अधिकारी से कहा कि डिप्टी सीएम जिले में आ रहे हैं, कल बारिश हुई, पूरे कार्यक्रम स्थल में पानी ही पानी है। जबकि बारिश कल हुई थी। ऐसे में न तो आप और न ही आपका कोई कर्मचारी आयोजन स्थल पर पहुंचा। जानें विधायक ने महिला अधिकारी से फोन पर क्या कहा?
ये भी पढ़ेंः ‘BJP ने दिल्ली बनाई गैंगस्टरों की राजधानी’; पोस्टरों से अटा दिल्ली का ITO चौक, जानें क्या है मामला?
मैडम : हेलो
विधायक मैडम आप मेरे ख्याल में बदला लेने की भावना से काम कर रहे हो।
मैडम.. क्या हुआ?
विधायक.. बदला लेने की भावना से आप काम कर रहे हैं..
मैडम.. आप विषय क्या हुआ है बताएं...
विधायक.. मेरे पूरे काम का... गाली आपने सत्यानाश किया है
मैडम.. क्या बात है..
विधायक.. आपके एक भी कर्मचारी ने हमारी मदद नहीं की
मैडम.. दिन भर थे वहां पर कर्मचारी..
विधायक.. (गाली) कौन है मेरे सामने भेजो उसे, मैं खुद वहां पर दिनभर था, एक भी कर्मचारी नहीं मिला
मैड.. रामटेक नाम के कर्मचारी थे..
विधायक.. आपको सब महंगा पड़ेगा, बता रहा हूं...
मैडम.. मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा
विधायक... आप मेरे कार्यक्रम को फेल करना चाहती है, परेशान करने का अगर नहीं जमता तो बताना चाहिए था। हमारे में दम भी है ताकत भी है काम करने का.....प्रोग्राम करने का... मुझे लगा आप अच्छे अधिकारी हो
विधायक...आप भिखारी ग्रस्त हो ....
मैडम.. मैने सब बताकर रखा था...
विधायक.. भिखारी ग्रस्त हो तुम ज्यादा बक बक मत करो, विकारों से भी ग्रस्त हो, मैं आपको निपटा दूंगा निपटा कर रहूंगा।
मैडम.. मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा
विधायक.. सहकारी करने के बजाय आपने सत्यानाश किया है..
ये भी पढ़ेंः100 से ज्यादा सीटें और CM पद… महाराष्ट्र में अचानक ताकतवर क्यों हुई कांग्रेस?