Maharashtra Election: बारामती में फर्जी वोटिंग! अजित पवार पर भाभी शर्मिला ने लगाए ये आरोप
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र चुनाव के लिए मतदान के बीच बारामती सीट पर फर्जी वोटिंग के आरोप युगेंद्र पवार की मां शर्मिला पवार ने लगाए हैं। युगेंद्र NCP (शरद गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बारामती सीट पर अजित पवार को अपने भतीजे से चुनौतियां मिल रही हैं। इस सीट को महाराष्ट्र की हॉट सीटों में शुमार किया गया है। शर्मिला पवार ने आरोप लगाया कि अजित पवार गुट के पोलिंग एजेंट न केवल फर्जी वोट डलवा रहे हैं, बल्कि उनके पोलिंग एजेंटों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। मतदाताओं को घड़ी के निशान वाली पर्चियां थमाई जा रही हैं। वहीं, अजित पवार गुट के एजेंट किरण गुर्जर ने सभी आरोपों को गलत करार दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि वे (शर्मिला पवार) बिना पोलिंग एजेंट बूथ पर कैसे आईं?
यह भी पढ़ें : Maharashtra Election: RSS प्रमुख Mohan Bhagwat ने किया मतदान, वोटिंग के बाद कही बड़ी बात
दरअसल पूरा विवाद बारामती के महात्मा गांधी बालक मंदिर बूथ पर हुआ। शर्मिला के आरोपों के बाद अजित पवार भी मौके पर पहुंच गए। पवार ने कहा कि उनको अपने एजेंटों पर भरोसा है। शर्मिला के आरोपों में सच्चाई नहीं है। चुनाव आयोग फर्जी मतदान करने के आरोपों की जांच करेगा, लेकिन शिकायत में कोई सच्चाई तो हो। उनके ही पोलिंग एजेंट को बूथ से बाहर निकाला गया है। अजित पवार ने कहा कि वे सभ्य प्रदेश में रहते हैं, उनके कार्यकर्ता सभ्य हैं। वे कभी गलत काम नहीं कर सकते। गौरतलब है कि इलाके में अजित पवार को अजित दादा के नाम से भी जाना जाता है।
लोकसभा चुनाव में भी परिवार था आमने-सामने
दरअसल इस बूथ पर शर्मिला पवार पोलिंग बूथ के बाहर मौजूद थीं, उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उनके आरोपों के बाद अजित पवार ने सभी बातों को गलत करार दिया। बारामती सीट पवार परिवार की पारंपरिक सीट रही है। लेकिन एनसीपी में टूट के बाद दूसरी बार परिवार के अलग-अलग सदस्य मैदान में हैं। एनसीपी (अजित गुट) से खुद अजित पवार मैदान में उतरे है। वे यहां से 7 बार चुनाव जीतकर 4 बार डिप्टी सीएम बन चुके हैं। उनके सामने एनसीपी (शरद गुट) ने युगेंद्र पवार को टिकट दिया है, जो उनके भतीजे हैं। शरद पवार गुट से सुप्रिया सुले ने लोकसभा चुनाव में यहां से जीत दर्ज की थी। उन्होंने सुनेत्रा पवार को हराया था। देखने वाली बात होगी कि बारामती की जनता पवार परिवार के किस सदस्य पर भरोसा जताती है?
यह भी पढ़ें : Maharashtra Assembly Election Voting : महाराष्ट्र में 3 बजे तक 45.53% हुई वोटिंग