महाराष्ट्र में लागू हो सकता है गुजरात पैटर्न..BJP विधायकों में डर का माहौल
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में गुजरात पैटर्न लागू होने के पूरे आसार बने हुए हैं। अगर गुजरात पैटर्न लागू हुआ तो महाराष्ट्र में 50 से 60 बीजेपी विधायकों का टिकट कट सकता है। इस खबर से बीजेपी विधायक डरे हुए हैं। पिछले गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 विधायकों में से 58 नए चेहरों को मौका दिया था। बीजेपी का यह दांव कामयाब रहा और फिर से एक बार बीजेपी गुजरात में सत्ता में आई। ऐसे में आइये जानते हैं महाराष्ट्र में गुजरात पैटर्न की चर्चा क्यों हो रही है?
कुछ रोज पहले गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र का दौरा किया था। दौरे के दौरान नागपुर में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि जब मैं 35 साल का था तो मेरा पार्टी ने टिकट काट दिया। इसके बाद वे तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे के घर गए और उनसे कहा कि पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया, मैं दुखी हूं। इस पर कुशाभाऊ ठाकरे ने कहा तू दुखी मन से पार्टी का प्रचार मत करना, क्योंकि इंसान दुखी मन से कोई काम अच्छा नहीं कर सकता। एक बात बता दूं, तुझे समझाने कोई नहीं आएगा। यह मैं इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि जिसको समझाने के लिए उसके घर जाना पड़े वो कार्यकर्ता नहीं हो सकता, ऐसा मैं मानता हूं।
ये भी पढ़ेंः ‘कोई पुलिस वाला दोषी मिला तो…’, बदलापुर एनकाउंटर पर क्या बोले रामदास अठावले?
किस्सा सुनाने के बाद छूटे विधायकों के पसीने
गृहमंत्री अमित शाह का किस्सा खत्म होने के बाद वहां बैठे बीजेपी विधायकों का पसीना छूट गया। इतना ही नहीं अमित शाह ने मौजूदा विधायकों से ये भी कहलवा लिया कि हमारे में से किसी का भी टिकट कटा तो हम बगावत नहीं करेंगे। ऐसे में अब महाराष्ट्र बीजेपी में इस बात की चर्चा है कि पार्टी हाईकमान इस बार के चुनाव में 50 से ज्यादा विधायकों के टिकट काट सकता है।
ये भी पढ़ेंः तलाक मांगने पर पत्नी पर एसिड अटैक, लव मैरिज करने वाले पति के बाहर थे अवैध संबंध