महाराष्ट्र में MVA में सीट शेयरिंग का फाॅर्मूला तय, कांग्रेस को 105 तो, जानें उद्धव-शरद पवार को कितनी सीटें?
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है। करीब 4 घंटे तक तीनों पार्टियों के नेताओं की बैठक चली, इसके बाद तीनों दल एक नतीजे पर पहुंचे। बैठक के बाद शिवसेना उद्धव के नेता संजय राउत ने कहा कि एमवीए में सीट शेयरिंग फाइनल हो चुका है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस 105, शिवसेना यूबीटी 95 और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी 85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं छोटे दलों को तीनों दल अपने कोटे से सीटें देगी। इस बात पर भी सहमति बनी है। एमवीए के सूत्रों की मानें तो सीट शेयरिंग का फाॅर्मूला लोकसभा रिजल्ट को आधार बनाकर तय हुआ है।
सपा ने मांगी 12 सीटें
बता दें कि सपा ने एमवीए से 12 सीटों की मांग की हैं। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने 19 अक्टूबर को कहा कि धुले विधानसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमने एमवीए से 12 सीटें मांगी हैं। पार्टी ने 18 अक्टूबर को भिवंडी पूर्व से मौजूदा विधायक रईस शेख, भिवंडी पश्चिम से रियाज आजमी और मालेगांव मिडल से शान-ए-हिंद को प्रत्याशी बनाया है।
ये भी पढ़ेंः NCP विधायक नवाब मलिक के दाऊद से लिंक, महाराष्ट्र चुनाव में टिकट मिले BJP को मंजूर नहीं
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी 99 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। पार्टी ने इस बार 79 उम्मीदवारों के टिकट रिपीट किए हैं। वहीं शिवसेना शिंदे ने भी 45 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। प्रदेश की 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। जबकि नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः NDA और MVA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय! जानें कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव