NCP शरद पवार गुट के 45 उम्मीदवारों का ऐलान, बारामती से अजित पवार के सामने चौंकाने वाला नाम; देखें लिस्ट
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र एनसीपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। एनसीपी शरद पवार गुट ने पहली लिस्ट में 45 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। बारामती से युगेंद्र पवार अपने चाचा अजित पवार को चुनौती देंगे। वहीं, इंदापुर से हर्षवर्धन पाटिल, मुंब्रा कलवा से जितेंद्र अहवाड, कागल से समरजीत घाडगे और इस्लामपुर से जयंत पाटिल पर दांव खेला गया है। कर्जत जामखेड से रोहित पवार, बेलापुर से संदीप नाइक, मुक्ताई नगर से रोहिणी खडसे, तासगांव से रोहित पाटिल को टिकट दिया गया है। वहीं, काटोल से अनिल देशमुख, घाटकोपर पूर्व से राखी जाधव पर दांव खेला गया है। एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने पुणे में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें:हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ चुकीं BJP नेता के खिलाफ केस दर्ज, पति गैंगस्टर; जानें नया मामला
इसके अलावा घनसावंगी से राजेश टोपे, कराड उत्तर से बालासाहेब पाटील, कोरेगांव से शशिकांत शिंदे, बसमत से जयप्रकाश दांडेगावकर और जलगांव ग्रामीण से गुलाब देवकर को टिकट दिया गया है। पार्टी ने राहुरी से प्राजक्त तनपुरे, शिरूर से अशोक पवार, शिराला से मानसिंग नाईक और विक्रमगड से सुनील भुसारा पर दांव खेला है। वहीं, अहमदपुर से विनायक पाटील, सिंदखेड राजा से डॉ. राजेंद्र शिंगणे, उदगीर से सुधाकर भालेराव, भोकरन से चंद्रकांत दानवे और बेलापूर से संदीप नाईक को टिकट दिया गया है। वहीं, वडगाव शेरी से बापू पठारे, जामनेर से दिलीप खोडपे, मूर्तिजापूर से सम्राट डोगर दिवे, तिरोडा से रविकांत बोचपे, बदलापूर से रुपकमार चौधरी और आंबेगाव से देवदत्त निकम को टिकट दिया गया है।
उधर, कोपरगांव से संदीप वरपे, शेवगाव से प्रताप ढाकणे, पारनेर से राणी लंके, आष्टी से मेहबूब शेख, करमाला से नारायण पाटील, सोलापुर उत्तर से महेश कोठे, चिपलून से प्रशांत यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। चाचा शरद पवार को चुनौती देकर पार्टी हथियाने वाले अजित पवार के सामने चौंकाने वाला चेहरा एनसीपी ने उतारा है। अजित को भतीजे युगेंद्र पवार से ही चुनौती मिलेगी। अजित पवार इस सीट से लगातार 1991 से जीतते आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में यहां युगेंद्र एक्टिव दिखे थे।
यह भी पढ़ें:उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उतारे 8 उम्मीदवार, जानें लिस्ट में कौन-कौन नाम शामिल?