'CM पर फैसला नतीजों के बाद', नाना पटोले के बयान पर क्यों भड़के संजय राउत?
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटिंग के बाद दोनों गठबंधन अब नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। सूबे के 9 करोड़ वोटर्स का फैसला EVM में बंद हो चुका है। इस बीच वोटिंग के बाद बुधवार शाम को एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए। बीजेपी गठबंधन को 5 एग्जिट पोल वापसी करता हुआ दिखा रहे हैं। वहीं 5 गठबंधन एमवीए की सत्ता में वापसी की बात कर रहा है।
एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि एग्जिट पोल में कुछ हजार लोगों के सैंपल लिए जाते हैं। इससे सही फिगर नहीं पता चलता। महाराष्ट्र में इस बार मतदाताओं ने साइलेंट वोट किया है। हरियाणा में भी तो कांग्रेस की सरकार एग्जिट पोल में बन रही थी, लेकिन क्या हुआ? 23 तारीख के परिणाम का इंतजार कीजिए, एमवीए को 160 से ज्यादा सीटें मिलेगी।
नाना पटोले को सीएम फेस घोषित करें कांग्रेस
राउत ने नाना पटोले के कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार के बयान पर कहा कि हमने पहले ही कहा है कि नतीजों के बाद हमारे सभी बड़े नेता बैठकर तय करेंगे , अगर नाना पटोले सीएम का फेस हैं तो कांग्रेस आलाकमान को सामने आकर उनका नाम घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा परिणाम आने के बाद ही सब कुछ तय होगा।
ये भी पढ़ेंः NDA vs MVA: महाराष्ट्र में ज्यादा वोटिंग के क्या मायने, फायदा किसे? 15 साल पहले बदली थी सत्ता
बिटकॉइन मामला फर्जी और फेक
इस बीच वोटिंग से पहले बीजेपी ने सुप्रिया सुले पर बिटकॉइन को लेकर जो बयानबाजी शुरू की उस पर आज भी पलटवार जारी है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि बिटकॉइन का पूरा मामला फर्जी और फेक है।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में Exit Poll के नतीजों में BJP गठबंधन को बढ़त क्यों? जानें 5 बड़े कारण