'कल आपकी पार्टी भी खत्म कर देंगे...' MNS चीफ राज ठाकरे को संजय राउत की नसीहत
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले उद्धव ठाकरे के खास सिपहसालार संजय राउत ने मनसे चीफ राज ठाकरे को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों से आज राज ठाकरे हाथ मिला रहे हैं कल वहीं लोग उनकी पार्टी तोड़ सकते हैं। राउत ने कहा कि उनका बेटा चुनाव मैदान में है। इसलिए आप उनकी मानसिकता समझ सकते हैं। वे क्या सोच रहे होंगे और उन पर क्या बीत रही होगी।
उद्धव सेना के नेता ने कहा कि कुछ दिनों पहले वे महाराष्ट्र में बीजेपी के हद पार करने की भाषा बोल रहे थे। अमित शाह और पीएम मोदी के खिलाफ बातें कर रहे थे। अब उनके गुणगान करने लगे हैं। जाहिर है कि उनके मन में डर है। बेटे के भविष्य को लेकर चिंता हो सकती है। होना भी चाहिए। हम उस पर क्या बात करेंगे।
संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में किसी भी हालत में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री भी अघाड़ी का होगा। यह बात राज ठाकरे को पूरी तरह मालूम है। शिवसेना को तोड़ने और पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर संजय राउत ने कहा कि हम बार-बार कह रहे हैं और जिसने यह काम किया है, राज ठाकरे उनके साथ हाथ मिला रहे हैं।
दरअसल राज ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र में बीजेपी का सीएम बनेगा और मनसे की मदद से महायुति की सरकार आएगी। ठाकरे के इसी बयान पर संजय राउत जवाब दे रहे थे।
माहिम सीट से राज का बेटा चुनावी मैदान में
बता दें कि मुंबई की माहिम सीट पर बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन में रार मची हुई है। बीजेपी यहां राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को समर्थन देना चाहती है लेकिन एकनाथ शिंदे ने अपना कैंडिडेट उतार दिया है। हालांकि देवेंद्र फडणवीस ने अमित ठाकरे के समर्थन का ऐलान किया है।
बता दें कि राज ठाकरे महायुति का हिस्सा नहीं हैं। फिर भी बीजेपी उनको समर्थन दे रही है। शिंदे सेना के टिकट पर सदा सर्वणकर चुनावी मैदान में हैं। उद्धव ठाकरे ने यहां से महेश सावंत को उम्मीदवार बनाया है।